शूटर्स नेपाल पहुंचे:सीमा पार कराने और पनाह देने के आरोपी कय्यूम अंसारी को STF ने पकड़ा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उमेश पाल शूटआउट में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। उमेश पाल के शूटर्स के नेपाल पहुंचने के इनपुट मिले हैं। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्‌डू, साबिर और अरमान को नेपाल की सीमा पार कराने, नेपाल में पनाह देने के आरोप में STF ने अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी को गुरुवार देर शाम पकड़ा है। उससे STF पूछताछ कर रही है। पूछताछ में STF को कई अहम सुराग मिले हैं।

नेपाल में बड़ा कारोबारी है कय्यूम
कय्यूम अंसारी प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाला है। वह नेपाल में रसूखदार व्यवसायी है। नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चंद्रौटा में अंसारी डीजल्स के नाम से उसका पेट्रोल पंप है। STF के 4 अफसरों की टीम ने कय्यूम को पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, कय्यूम ने ही शूटर्स को सिद्धार्थनगर से नेपाल बॉर्डर पार कराया था। STF उसे सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। इसके बाद उसे कहीं और शिफ्ट किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

कय्यूम से मिल सकता है शूटरों का सुराग
उमेश पाल की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद के पूरे कुनबे को नामजद किया गया है। अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद और मुस्लिम गुड्‌डू, साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं।

STF सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स की लोकेशन नेपाल में मिली थी। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए STF नेपाल की सीमा पार कराने वाले और नेपाल में पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया है। कय्यूम से STF शूटर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है। कय्यूम ने ही शूटर्स को नेपाल में कहीं सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचा दिया है।

5 शूटरों को पकड़ने के लिए 22 टीमें लगाई गईं
5 शूटर्स को पकड़ने के लिए SOG, STF और यूपी पुलिस की 22 टीमें लगाई हैं। शूटरों को पकड़ने के लिए अभी तक STF नेपाल और थाईलैंड में छापेमारी कर चुकी है। साथ ही STF की टीमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब, महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों में 500 जगहों पर छापे मार चुकी है।

हर शूटर के लिए 3 डेडिकेटेड टीमें काम कर रही हैं। 3 टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है, जबकि 4 टीमें पूछताछ और तलाशी के दौरान मिलने वाली अहम जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हैं।