विश्व शक्तियों के साथ बातचीत में शामिल होंगे बाइडेन, परमाणु समझौते को लेकर होगी विशेष वार्ता

यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैनिकों के हटने का दावा कंफर्म नहीं, अभी भी हमले की आशंका-बाइडेन

# ## International

(www.arya-tv.com) पूर्वी यूरोप में लगातार बढ़ते तनाव के बीच तब राहत भरी खबर आई जब कहा गया कि यूक्रेन के पास तैनात रूसी सैनिक अपने ठिकानों पर लौट रहे हैं। हालांकि, अमेरिका को अभी भी रूस के इस वादे पर भरोसा नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने अभी तक रूस के उस दावे को कंफर्म नहीं किया है कि जिसमें रूसी सैनिकों के पीछे हटने की बात कही गई है।

रूसी सेना अब भी आक्रमण की स्थिति में

व्हाइट हाउस के संबोधन में बाइडेन ने कहा- रूसी सेना अब भी आक्रमण की स्थिति में बनी हुई है। रूस की तरफ से अभी भी हमले की आशंका है, लेकिन हम डिप्लोमैटिक तरीके से रूसी हमले को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारा यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, हमने संभावित हमले से निपटने के लिए यूक्रेन को सैन्य उपकरण और ट्रेनिंग दी है।

नाटो देशों के साथ मजबूती से खड़े होने की प्रतिबद्धता

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर नाटो देशों के साथ मजबूती से खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका नाटो के इलाके में मौजूद एक-एक इंच जमीन की रक्षा पूरी ताकत के साथ करेगा। एक नाटो देश के खिलाफ हमला हम सभी के खिलाफ हमला है।

बाइडेन ने कहा- राष्ट्रों को संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का अधिकार है। हालांकि, हम बुनियादी सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। रूस को अमेरिका, नाटो या यूक्रेन धमकी नहीं दे रहे हैं। आप हमारे दुश्मन नहीं हैं और मुझे भरोसा है कि आप भी यूक्रेन के खिलाफ विनाशकारी युद्ध नहीं चाहते हैं।

डिप्लोमैटिक तरीके से इस संकट के समाधान की बात दोहराई

तनाव को कम करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी मंगलवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की। दोनों विदेश मंत्रियों ने एकबार फिर डिप्लोमैटिक तरीके से इस संकट के समाधान की बात दोहराई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि सेक्रेटरी ब्लिंकन ने अपने रूसी समकक्ष के सामने हमारी चिंताओं को जाहिर किया है। हमने बॉर्डर पर डी-एस्केलेशन की बात कही है।

सैनिकों की वापसी वाली घोषणा पर संदेह 
CNN कि एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस की सैनिकों की वापसी वाली घोषणा पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा, ‘रूस की ओर से लगातार तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं, इसलिए हमारा नियम है- देखें और फिर विश्वास करें। जब तक हम सैनिकों को वापस जाते देख नहीं लेते, तब तक डी-एस्केलेशन पर विश्वास नहीं करेंगे।’