एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद हुई हिंसा:लेस्टर में हिंदू-मुस्लिम झड़पों की जांच में खुलासा

# ## Game International

(www.arya-tv.com) ब्रिटेन के शहर लेस्टर में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं की साजिश एक स्वयंभू मौलवी ने रची थी। जांच एजेंसियों ने जांच में पाया है कि मोहम्मद हिजाब नाम के इस मौलवी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म के नाम पर न केवल एकजुट किया, बल्कि उन्हें हिंसा के लिए भड़काया भी। फिर हमले में भीड़ का नेतृत्व भी किया था।

हिंदुओं पर बोतलों और पत्थरों से हुआ था हमला
17 सितंबर को लेस्टर में जब दंगा भड़का तो इसका एक वीडियो सामने आया था। एक नकाबपोश भीड़ को संबोधित कर रहा था। जांच के दौरान एजेंसियों को पता चला कि यह मोहम्मद हिजाब है। उसके संबोधन के बाद भीड़ उग्र हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रीन लेन इलाके में हिंदू युवाओं ने प्रदर्शन किया, फिर मार्च निकाला। जैसे ही यह मार्च मुस्लिम कारोबारियों की दुकानों के आगे से गुजरने लगा, इमारतों से बोतलों और पत्थरों से हमला हो गया।

कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश होंगे मौलवी के वीडियो

वीडियो-1 (17 सितंबर) ​​​​​​- लेस्टर में हुए दंगे से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मोहम्मद हिजाब भीड़ से कह रहा था- ‘इन हिंदुओं में पुनर्जन्म जैसी मान्यताएं हैं। ये कमजोरों की निशानी है। मैं तो एक हिंदू के तौर पर जन्म लेने के बजाए टिड्‌डे के तौर पर जन्म लेना पसंद करूंगा।’

वीडियो-2 (18 सितंबर)- भीड़ को संबोधित करते हुए पूछा- ‘ये हिंदू लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। क्या वे अब दोबारा यहां सड़क पर निकल पाएंगे? जवाब में भीड़ ने कहा- कभी नहीं। उसने फिर पूछा कि अगर वे निकले तो क्या हम यहां होंगे या नहीं? सबने एक सुर में कहा- हां होंगे।

वीडियो-3 (18 सितंबर)- हिजाब ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए थे। इसमें वह नकाबपोश समर्थकों के साथ खुद को लेस्टर का रक्षक बता रहा है। कुछ युवा उसे संभलकर बोलने की हिदायत भी देते दिखे। इसी वीडियो में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ स्मेथविक में मां दुर्गा मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश करते दिखे।

इंग्लैंड के लेस्टर में हुई हिंदू-मुस्लिम हिंसा देश के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकती है। यह चेतावनी स्थानीय सांसद क्लाउडिया वेब ने दी है। वेब ने कहा कि चरमपंथी, दक्षिणपंथी विचारधारा और सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना फैलाई जा रही हैं। मंत्रियों को इन पर नकेल कसने की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर…

हिंदुओं के खिलाफ 10 गुना बढ़े नफरत के मामले
19 सितंबर 2022: ब्रिटेन के लेस्टर शहर में शिव मंदिर में घुसकर कुछ लोगों ने वहां लगे धार्मिक झंडे को नीचे गिरा दिया। मंदिर में तोड़फोड़ की। पिछले 3 साल में दुनियाभर में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और नफरत के मामलों में 10 गुना तक इजाफा हुआ है। यानी 3 साल पहले अगर इस तरह की 10 घटनाएं होती थीं, तो अब ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़कर 100 हो गई है।​​​​​​​