सीएम-आवास के VVIP इलाके में अजान से नींद में खलल: मस्जिद से उतरवाया स्पीकर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में CM आवास के पास VVIP इलाके गौतमपल्ली में अजान की आवाज से दिक्कत होने पर शुक्रवार सुबह नूर मस्जिद का स्पीकर पुलिस ने उतरवा दिया। वहीं, कुछ दूरी पर दूसरी बड़ी मस्जिद की आवाज को कम करवाया। यह दोनों मस्जिद VVIP इलाके में 500 मीटर में है।

मस्जिद के मौलवी ने लाउडस्पीकर उतारने की वजह पूछी, तो अफसरों ने बताया कि स्पीकर की आवाज तेज है। लोगों को दिक्कत हो रही है। DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इसी के तहत एक मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाया गया। दूसरे में आवाज धीमी कराकर मानकों के अनुरुप कराई गई।

3 दिन से तीन-चार पुलिसकर्मी आ रहे थे
VVIP इलाके गौतमपल्ली में बनी नूर मस्जिद के इमाम मोहम्मद अजमल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से कभी तीन, तो कभी चार पुलिसकर्मी आ रहे थे। वह हर बार मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज को धीमी करने के लिए कह रहे थे। इमाम ने बताया कि पहले आवाज को धीमी किया गया। इसके बाद गुरुवार को पुलिसकर्मी फिर पहुंच गए।

इमाम का कहना है कि शुक्रवार सुबह तो पुलिसकर्मियों ने खुद लाउडस्पीकर उतार दिए। वजह पूछी तो जवाब मिला कि रिहायशी इलाके में आवाज पहुंच रही है। सुबह इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। साथ ही, पास में स्थित बड़ी मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज को कम करवाया गया।

तीसरे दिन आवाज का पता लग सका
पुलिस सूत्रों की मानें तो VVIP इलाके से लाउडस्पीकर की आवाज से दिक्कत होने की शिकायत सीधे लखनऊ पुलिस कमिश्नर से की गई। इसके बाद अधिकारियों को आवाज का पता लगाने और उसकी आवाज चेक करने के लिए कहा गया। मामला, क्योंकि सीधे कमिश्नर ऑफिस से जुड़ा था। इसलिए, इलाके से जुड़े सभी पुलिस अफसर आवाज का पता लगाने में जुट गए।

शिकायत के बाद पुलिस की दो टीमों ने आवाज की तलाश शुरू की। वह यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि गौतमपल्ली इलाके तक किसकी आवाज जाती है। शुक्रवार सुबह मस्जिद से लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर वहां तक पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद लाउडस्पीकर को उतरवाया और दोबारा नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।

इस इलाके में CM से लेकर मंत्री तक के आवास
शहर के सबसे VVIP इलाके में से एक गौतमपल्ली क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आवास, हाईकोर्ट के जज, कई मंत्री समेत अन्य आलाधिकारियों के आवास हैं। इसके अलावा, कई बड़े ऐसे पहुंच रखने वाले अधिकारी हैं जिनका निजी आवास भी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार चला चुकी है अभियान
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीते दिनों यूपी सरकार ने लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलवाया था। इसमें साल 2022 में 28 अप्रैल तक यूपी में धार्मिक स्थलों से करीब 10 हजार 923 लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। वहीं करीब 35 हजार 221 लाउडस्पीकर की आवाज को मानक के अनुसार कम कराया गया।