(www.arya-tv.com) बाजार में खरीददारी कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं! कहीं ऐसा न हो कि शॉपिंग के चक्कर में आपका कोई क़ीमती सामान चोरी हो जाए. यूपी के हापुड़ जनपद में पुलिस ऐसी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर लोगों का सामान और रुपये चोरी कर लेती थीं. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब आठ लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, 8300 रुपये नकद और आठ मोाबइल फोन बरामद किये हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ की पिलखुवा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि बाजार में लोगों का खरीददारी करते समय सामान चोरी हो रहा है. किसी ने अपने सोने के आभूषण तो किसी ने मोबाइल फ़ोन और पैसे चोरी होने जैसी शिकायतें कीं. कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम बनाई. जो उनकी तलाश में जुट गई.
दो महिला चोर गिरफ्तार
इसी क्रम में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली और पुलिस ने पिलखुवा बाज़ार से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एएसपी ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से पुलिस को आठ लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा कैश और 8 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पकड़ी गई महिलाओं ने पूछताछ के दौरान अपने नाम रेखा पत्नी संजय निवासी न्यू भीमनगर, हापुड़ व केला पत्नी प्रेमपाल निवासी न्यू भीमनगर, हापुड़ बताए.
एएसपी ने कहा कि पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वो बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों की पहले रेकी करती थीं और उसके बाद जैसे ही वो बस, ई-रिक्शा या ऑटो में बैठकर वापस जा रहे होते थे तो ये भी सवारी बनकर बैठ जाती थीं और रास्ते में मौका मिलते ही लोगों के सामान को गायब कर देती थीं. एएसपी ने बताया कि इन महिलाओं के गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार महिलाओं को पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है.