‘अनुपमा’ फिर बना टीआरपी लिस्ट का नंबर वन शो

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)इस हफ्ते की बीएआरसी ( ब्रॉडकास्ट एंड रिसर्च काउंसिग) की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें पिछले हफ्ते के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते सब टीवी के शो तारक मेहता और कुंडली भाग्य ने टीवी के टॉप 5 शोज की लिस्ट में बराबर इंप्रेशन हासिल करते हुए पांचवे स्थान पर जगह बना ली थी, हालांकि अब दोनों ही शो इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। जब ये हैं चाहतें और इंडियन आइडल 12 की टीआरपी में उछाल देखने मिल रहा है। आइए जानते हैं कैसी है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट-

अनुपमा

इंप्रेशन- 4

डायरेक्टर- राजन शाही

कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालशा शर्मा, निधी शाह, पारस कलनावत, तस्नीम शेख।

चैनल- स्टार प्लस​​​​​​

शो के दर्शकों को जल्द ही बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा क्योंकि जल्द ही घरेलू दिखने वाली अनुपमा का बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन होने वाला है। अनुपमा जल्द ही पाखी के डांस कॉम्पीटीशन में चीफ गेस्ट बनकर शामिल होने वाली है जिसके लिए वो स्टाइलिश लुक अपनाएगी।

गुम है किसी के प्यार में

इंप्रेशन- 3.3

कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।

चैनल- स्टार प्लस​​​​

गुम है किसी के प्यार में शो में जल्द ही विराट और सई अपने रिश्ते को नए सिरे से शुरू करने की तैयारी में हैं। दोनों जल्द ही क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ट्रिप पर जाने वाले हैं, जहां पाकी उनकी जासूसी करने उनके पीछे जाएगी। इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब विराट और सई की ट्रिप के बीच सम्राट पहुंच जाएगा।

इमली

इंप्रेशन- 2.9

क्रिएटिव डायरेक्टर- मुस्कान बजाज

कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह।

चैनल- स्टार प्लस

स्टार प्लस के शो में इमली की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आदित्य और इमली के बीच दूरियां खत्म ही हो रही थीं कि आदित्य की मां अनुजा ने फिर एक बार मालिनी को उनकी जिंदगी में वापस लाने की योजना बना ली है। अनुजा जल्द ही मालिनी को जहर देकर सुसाइड का ड्रामा रचने वाली है, जिससे आदित्य को लगे कि मालिनी उसके बिना नहीं जी सकती। घरवाले इस ड्रामे को सच मान लेंगे क्योंकि इससे पहले भी मालिनी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है।

इंडियन आइडल 12

इम्प्रेशन- 2.7

जज- नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया

चैनल- सोनी टीवी

इंडियन आइडल 12 अपने फिनाले एपिसोड से बेहद नजदीक है ऐसे में दर्शक शो को खूब प्यार दे रहे हैं। शो का फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है जिसे दोपहर से शुरू कर रात तक प्रसारित किया जाएगा। जल्द ही शो में बचपन का प्यार फेम सहदेव डिरडो नजर आने वाले हैं।

ये है चाहतें

इंप्रेशन- 2.6

कास्ट- अबरार काजी, सरगुन कौर लूथरा

चैनल- स्टार प्लस

ये है मोहब्बतें के स्पिन ऑफ शो ने आखिरकार बेहतरीन कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतते हुए टीआरपी रेस में जगह बना ली है। शो कई महीनों से टॉप 5 से बाहर था लेकिन अब धीरे-धीरे इस शो की टीआरपी बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *