पर्दे पर इंदिरा गांधी:’बेलबॉटम’ में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी लारा दत्ता

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)मंगलवार को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार अक्षय, जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं जबकि वाणी कपूर फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं, जिन्हें देखकर ट्रेलर में पहचान पाना बेहद मुश्किल है। लारा दत्ता से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इंदिरा गांधी की भूमिका में सराहना हासिल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं वो एक्ट्रेसेस कौन सी हैं-

कंगना रनोट

फिल्म- इमरजेंसी (अपकमिंग)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोपिक थलाइवी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए पूर्व पीएम के किरदार में ढलेंगी, जिसकी तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी हैं। थलाइवी फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसमें एक्ट्रेस ने बेहतरीन ढंग से जयललिता का किरदार निभाया है, ऐसे में हर किसी को एक्ट्रेस की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस खुद इस फिल्म का निर्देशन करने वाली हैं, जबकि पहले इस फिल्म को साई कबीर निर्देशित करने वाले थे।

अवंतिका अकेरकर

फिल्म- ठाकरे (2019)

साल 2019 में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर फिल्म ठाकरे शिव सेना के फाउंडर बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में अवंतिका अकेरकर नजर आई थीं।

सरिता चौधरी

फिल्म- मिडनाइट (2012)

सलमान रुश्दी की नोवल पर आधारित फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रन मे इंग्लिश एक्ट्रेस सरिता चौधरी ने सराहनीय तरीके से इंदिरा गांधी का रोल अदा किया था। सरिता के अलावा फिल्म में सत्या भाभा, श्रिया सरन, सिद्धार्थ नारायण, रोनित रॉय, अनुपम खेर, शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, सीमा बिस्वास, शहाना गोस्वामी, सम्राट चक्रबर्ती, राहुल बोस जैसे कई एक्टर्स अहम किरदारों में थे।

सुप्रिया विनोद

फिल्म- इंदु सरकार (2017)

एक्ट्रेस सुप्रिया विनोद इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार पूर्व प्रधानमंत्री का रोल प्ले किया है। पहली फिल्म कीर्ति कुल्हारी की फिल्म इंदू सरकार थी, वहीं दूसरी बार मराठी फिल्म यशवंतराव चावन- बखार एका वदाल्ची है। इस फिल्म में एक्ट्रेस का कैमियो रोल था।