देश की पहली मुस्लिम ​महिला बनेंगी फाइटर पायलट, TV मैकेनिक की बेटी सानिया मि​र्जा ने रचा इतिहास

# ## National UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के छोटे से गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने आज इतिहास रच दिया है। सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम ​महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

सानिया के पिता एक टीवी मैकेनिक है। सानिया ने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है और यूपी 12वीं बोर्ड में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही हैं। 10 अप्रैल को, वह एनडीए परीक्षा 2022 के लिए बैठी थीं। एग्जाम क्लियर करने के बाद वह अपने इंटरव्यू की तैयारी के लिए अकादमी में शामिल हो गई।

NDA में सिलेक्शन के बाद सानिया बेहद खुश हैं। वह बताती हैं कि मैंने देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी का इंटरव्यू पढ़ा था। तभी से मेरे मन में फाइटर पायलट बनने की इच्छा हो गई। मेरा मन फाइटर पायलट बनने का था। इसलिए, मैंने 12वीं के बाद मिर्जापुर के ही कोचिंग में NDA की तैयारी शुरू कर दी।

दूसरे अटेंम्प में हुआ सानिया का सिलेक्शन
सानिया ने मीडिया को बताया कि यह NDA में दूसरा अटेंम्प था। पहली बार में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था। जब मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ तो मैं थोड़ी उदास हुई, लेकिन परेशान नहीं हुई, बल्कि मैंने अपनी कमजोरी को पहचाना और उस पर काम करना शुरू किया। दूसरे अटेंम्प में मेरा सिलेक्शन हो गया। एक दिन पहले ही मेरा सिलेक्शन का लेटर आया है। मेरी 149वीं रैंक हैं। पुणे में 27 दिसंबर से मेरी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।