कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए 15 ऑक्सीजन प्लांट रेडी; स्वास्थ्य मंत्रालय से सर्कुलर जारी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) चीन समेत अनेक देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गोरखपुर में भी अलर्ट जारी हो गया है। भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ को भी अलर्ट कर दिया है। साथ ही 55 अस्पतालों में 2832 बेड को भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

11 सरकारी और 44 प्राइवेट अस्पतालों में तैयारी
कोविड पेशेंट्स का इलाज करने के लिए 11 सरकारी और 44 प्राइवेट हॉस्पिटल को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। सरकारी अस्पताल में 1485 और प्राइवेट हॉस्पिटल में 1347 बेड का उपयोग जरूरत पड़ने पर कर लिया जाएगा। 1023 ICU बेड में 562 सरकारी अस्पतालों और 461 प्राइवेट हॉस्पिटल में हैं।

बच्चों के लिए भी 26 बेड
साथ ही सरकारी अस्पतालों में 923 आइसोलेशन बेड और और प्राइवेट अस्पतालों में 886 बेड हैं। सभी बेड पर वैंटिलेटर और अन्य ICU बेड पर हाई फ्लो नेजल कैनुला या बाइपैप लगाए गए हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए 26 बेड का पीडियाट्रिक ICU और वैंटिलेटर से युक्त हैं। वहीं जिला अस्पताल के PICU में 17 बेड के साथ वैंटिलेटर लगाए गए हैं।

हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की यह एडवाइजरी

  • जोनल अपने एरिया में कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और मानव संसाधन की तैनाती करें।
  • कोविड प्रोटोकाॅल नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करें।
  • प्रत्येक ब्लाक में गठित रैपिड रिस्पॉन्स टी को एक्टिव करें।
  • जिले में अन्य राज्यों और इंटरनेशनल एयर विमान से आने वाले सभी पैसेंजर्स का कोविड जांच कराएं।
  • RTI, ILI और सॉरी के पेशेंट्स कोविड किट की दवाइयां उपलब्ध कराए।
  • प्रत्येक आशा के पास कम से कम 10-10 कोविड मेडिसिन उपलब्ध कराएं।
  • प्रत्येक अस्पतालों पर कोविड हैल्प डेस्क की स्थापना करना सुनिश्चित करें।
  • जिन स्थानों पर कलस्टर में केस आ रहे हो उसे एरिया को नगर निगम और ग्राम पंचायत के जरिए सैनेटाइज करना है।
  • तहसील, ब्लाकों में प्रशासनिक अफसरों से समन्वय स्थापित कर कोविड नियंत्रण संबंधित गाइडलाइन का पालन कराए।
  • जिन सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया था, वहां पर सभी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त करें।
  • कोरोना से सभी लोग सजग और अलर्ट रहें।
  • गर्भवती महिला, प्रसूति माता, गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
  • किसी प्रकार की असहज स्थित होने पर तत्काल मोबाइल नंबर 8840320507 पर संपर्क कर सकते हैं।

तेज हो गई हैं तैयारियां
गोरखपुर के CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया,”कोरोना को लेकर हमारी तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी कोविड अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। हमारी टीम जाकर अस्पतालों में बेड व वैंटिलेटर की जांच भी कर रही है। बच्चों के लिए 89 बेड का ICU तैयार किया गया है।”