CM आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की मौत:मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में CM आवास के पास बुधवार दोपहर आत्मदाह करने वाले युवक की सोमवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को आग लगने के दौरान पुलिस ने समय रहते कंबल डालकर आग को बुझा लिया था। उसके बाद झुलसे युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उन्नाव पुलिस की कस्टडी में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। युवक ने 21 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्नाव जिले के एक विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पहले घूमता रहा, फिर माचिस जला दी
गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि बुधवार को सीएम आवास के पास घूमते हुए अचानक माचिस से आग लगाने वाले युवक की सोमवार सुबह मौत हो गई।

विधायक को दी थी जान से मारने की धमकी
आनंद मिश्र मूल रूप से उन्नाव के माकी थाना के रनागढ़ी चकलवंसी का रहने वाला है। उसने 21 अप्रैल को फेसबुक पर विधायक बंबा लाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। आनंद की तलाश की जा रही थी।

उसने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था, “मैं महाकाल बाबा की सौगंध खाता हूं, जुलाई में हमारी गोली का निशाना बीजेपी विधायक बंबा लाल बनेंगे। हमारे साथ इंसाफ हुआ तो सही है। अगर नहीं हुआ तो जुलाई में बंबा लाल विधायक पर शोक मनाना। यह महाकाल के भक्त की चेतावनी है।”

2 मिनट 24 सेकंड का ऑडियो भी वायरल हुआ था
उन्नाव पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर 2 मिनट 24 सेकेंड की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसमें फोन करने वाला युवक खुद को माखी के चकलवंशी निवासी आनंद बता रहा है। फोन एसपी के पीआरओ ने उठाया।

पीआरओ युवक से उसके पिता का नाम पूछते हैं तो वह कहता है कि नहीं पता। फिर कहता है कि अप्रैल महीना चल रहा है। जुलाई में सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर को गोली से उड़ा दूंगा। अगर नहीं मार पाया तो खुद को खत्म कर लूंगा।

भाई के साथ मारपीट में कार्रवाई न होने से आहत
युवक ने पीआरओ से कहा कि कुछ समय पहले उसके भाई पर गांव में कुल्हाड़ी से वार किया गया था। विधायक के दबाव में माखी पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की। एसपी के पीआरओ ने जब उससे प्रार्थना पत्र देने को कहा तो वह भड़क कर बोला कितनी बार प्रार्थना पत्र दूं। युवक ने माखी पुलिस पर सफीपुर विधायक के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया है। इसके बाद फिर वह धमकी देता है कि दम हो तो विधायक को बचा लेना।

सीओ बोले- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
सीओ ऋषीकांत शुक्ल का कहना है कि युवक ने सोशल मीडिया के साथ ही एसपी के पीआरओ को फोन कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसने धमकी देने का कारण नहीं बताया था।

जांच में सामने आया है कि उसका 2021 में एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उसका कहना है कि मेरी मदद नहीं की। जिससे मैं आहत हूं। वहीं एक मारपीट मामले में भी सुनवाई नहीं हुई थी। उसके परिजनों से संपर्क किया गया था। इसी बीच उसने मोबाइल फोन बंद कर लिया। पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।