ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट का आर्डर:व्यापारियों ने शुरू किया आंदोलन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  सुप्रीम कोर्ट द्वारा आगरा विकास प्राधिकरण को ताजमहल की 500 मीटर की दूरी के अंदर किसी भी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश के बाद एडीए ने जहां 17 अक्टूबर की तिथि से प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अब व्यापारियों ने भी आरपार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है। सोमवार को कैंडल मार्च के साथ व्यापारियों ने आंदोलन की शुरुआत की है। सर्वोच्च न्यायालय में अपील के साथ ही अब सभी रोजाना अलग अलग माध्यमों से अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।

ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के साथ ताजगंज के सैकड़ों लोगों ने खद्दर भंडार से पुरानी मंडी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाल कर अपने प्रदर्शन की शुरुआत की। हाथों में ताजगंज वांट जस्टिस जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर व्यापारी नारे बजी कर रहे थे।

अध्यक्ष नितिन सिंह ने बताया की इस आदेश से 30 हजार परिवारों की रोजी रोटी छिन रही है और साथ ही लोगों के घर बंदिशों के चलते जेल की तरह हो जाएंगे। ऐसे में लोग इच्छामृत्यु तक मांगने की तैयारी कर रहे हैं। यह नियम लागू होने पर कई व्यापारी आत्महत्या तक कर लेंगे। एडीए की गलतियों की सजा लोगों को मिल रही है। कोई जनप्रतिनिधि भी हमारी मदद नहीं कर पा रहा है। हम एडीए के आदेश से पहले ही प्रतिष्ठान बंद कर देंगे। दो दिन में कोई जीवन भर खाने लायक पैसा नहीं कमा सकता है।

लगातार जारी रहेगा प्रदर्शन

संगाठन के अब्राहिम जैदी ने बताया की कल 11 अक्टूबर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम आगरा को दिया जाएगा।

12 अक्टूबर को अनिश्चित काल के लिए सभी दुकानें बंद करके व्यापारी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज करायेंगे।

13 अक्टूबर को ताजमहल की बाउंड्री वॉल के 500 मीटर की दूरी में काला दिवस मनाएंगे। हर घर और दुकान पर काला झंडा लगाया जाएगा और सभी काली पट्टी बांध कर निकलेंगे।

14 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। उनसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पूरी जानकारी कर मदद के किये कहा जायेगा।

16 अक्टूबर को इच्छा मृत्यु की अनुमति पाने के लिए राष्ट्रपति के नाम प्रार्थना पत्र डीएम को दिया जाएगा।

17 अक्टूबर को विभाग सख्ती करेगा और व्यापारी आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।