कोरोना के हालात सुधरते ही बॉलीवुड में नई रिलीज डेटों का सिलसिला शुरू

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) देश में कोरोना के हालात सुधरते ही बॉलीवुड में नई रिलीज डेटों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार को एक ही दिन में दोपहर तक कार्तिक आर्यन और अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मों की नई रिलीज डेट्स अनाउंस हुईं। कार्तिक की ‘भुल भुलैया-2’ पहले 25 मार्च को आने वाली थी, लेकिन अब यह 20 मई को रिलीज होगी। वह इसलिए कि 25 मार्च को ‘आरआरआर’ रिलीज हो रही है।

अमिताभ बच्‍चन की ‘झुंड’4 मार्च को

ठीक इसी तरह अमिताभ बच्‍चन की ‘झुंड’ जहां पिछले साल अक्‍टूबर में आनी थी, लेकिन वह कचहरी के विवादों में फंसी थी। अब वह फाइनली 4 मार्च को आएगी। प्रभास की ‘राधे श्‍याम’ की पुरानी रिलीज डेट के तहत इस वेलैंटाइन पर आनी थी, मगर वह अब 11 मार्च को रिलीज होगी।

यशराज की  5 फिल्‍में रिलीज होने जा रही हैं
हालांकि ट्रेड पंडित हैरान हैं कि इस साल यशराज की तकरीबन 5 फिल्‍में रिलीज होने जा रही हैं, पर अब तक उनकी रिलीज की तारीखों या प्रोमोशन के मद्देनजर सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। वो पांच फिल्‍में ‘पृथ्‍वीराज’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘शमशेरा’, ‘टाइगर-3’ और ‘पठान’ हैं। इनमें ‘टाइगर-3’ और ‘पठान’ की शूटिंग लास्‍ट स्टेज में हैं। अगले दो महीनों में उनका पोस्‍ट प्रोडक्‍शन पूरा हो जाएगा। फिर भी उनकी रिलीज की तारीखें अब तक सामने नहीं आई हैं। वरना अमूमन बड़े बजट वाली फिल्‍में शूट पर जाते ही अपनी रिलीज की तारीख पहले अनाउंस कर देती हैं। ठीक इसी तरह ‘पृथ्‍वीराज’ को वो कब लाएंगे, क्‍या ‘शमशेरा’ और ‘बच्‍चन पांडे’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘गंगूबाई’ आपस में टकराएंगी, इन पर अब तक सस्‍पेंस और सन्‍नाटे का माहौल है।

4 मार्च को जा सकती है, ‘जयेशभाई जोरदार’
ट्रेड एनालिस्‍ट अतुल मोहन कहते हैं, “मेरे ख्याल से ‘गंगूबाई’ और गली बॉय यानी रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ क्‍लैश टाल सकती है। ‘जयेशभाई जोरदार’ आगे 4 मार्च को जा सकती है, वरना उसे ‘गंगूबाई’ के साथ साथ साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की ‘वलीमाई’ से भी क्‍लैश करना होगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि यशराज मौजूदा परिस्थितियों में क्‍या फैसला लेते हैं। इधर, यशराज की तरफ से खबर लिखने तक प्रतिक्रिया आनी बाकी थी। माना जा रहा था कि उनके अधिकारी माथापच्‍ची में लगे हुए हैं कि अपनी फिल्‍मों के लिए कौन सी बेहतर डेट्स होंगी।