टमाटर ने महंगाई के सारे तोड़े रिकॉड, 240 रूपये किलो पार पहुंची कीमत

National

(www.arya-tv.com) दुकानदारों का कहना है कि टमाटर की कीतम बढ़ने से उनकी कमाई कम हो गई है। ग्राहक टमाटर नहीं खरीद रहे हैं। वहीं, कई लोग टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी के लिए बारिश को जिम्मेदार मान रहे हैं।

टमाटर सस्ता होने के बजाए महंगा ही होता जा रहा है। उत्तराखंड में टमाटर ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कहा जा रहा है कि देश में सबसे महंगा टमाटर उत्तराखंड में बिक रहा है। ऐसे में पैसे वाले लोग ही टमाटर खरीद रहे हैं। महंगाई का आलम यह है कि उत्तराखंड में टमाटर की कीमत 200 रुपये के पार पहुंच गई है। इससे आम से लेकर खास तक परेशान हो गए हैं।

उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में एक किलो टोमेटो की कीमत 250 रुपये हो गई है। जबकि उत्तरकाशी जिले में 180 से लेकर 200 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है। लोग 250 ग्राम से ज्यादा टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं। खास बात यह है कि ज्यादा कीमत होने की वजह से सब्जी के ठेले से भी टमाटर गायब हो गया है।

दुकानदार घाटा लगने के डर से मंडी से टमाटर नहीं खरीद रहे हैं।दुकानदारों का कहना है कि टमाटर की कीतम बढ़ने से उनकी कमाई कम हो गई है। ग्राहक टमाटर नहीं खरीद रहे हैं। महंगाई से गंगोत्री और यमुनोत्री भी अछूता नहीं है। यहां पर टमाटर 200 रुपये से किलो से लेकर 250 रुपये किलो तक बिक रहे हैं।

वहीं, कई लोग टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी के लिए बारिश को जिम्मेदार मान रहे हैं।लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है। इससे इसके प्रोडक्शन में गिरावट आ गई। वहीं, चेन्नई में टमाटर 100 से 130 रुपये किलो बिक रहा है। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए चेन्नई में राशन की दुकानों पर 60 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है.खास बात यह है कि पूरे देश में अभी टमाटर की सप्लाई करने वाला राज्य कर्नाटक भी महंगाई से जूझ रहा है। खुद बेंगलुरु में टमाटर 101 से 121 रुपये किलो बिक रहा है।