बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर सुपरस्टार अजय देवगन आज 52वां जन्मदिन,इतने करोड़ों रुपये की कारों के है मालिक

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर सुपरस्टार अजय देवगन आज यानी 2 अप्रैल को 2021 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय देवगन की शख्सियत फिल्म इंडस्ट्री में काफी शांत स्वभाव की मानी जाती है। लेकिन अजय दिखने में जितने शांत और शालीन हैं असल लाइफ में लग्जरी लाइफ जीने के उतने ही बड़े शौकीन भी हैं।

इस बात का अंदाज़ा उनके गैराज में खड़ी कारों से लगाया जा सकता है।फिल्मी दुनिया के इस सिंघम के पास एक से बढ़कर शानदार कारों का कलेक्शन है। आइये उनके बर्थडे के मौके पर एक नज़र उनकी शानदार कारों पर डालते हैं और आपको बताते हैं कि ये एक्शन हीरो रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी कारों का शौक रखता है।

रॉल्स रॉयस कलिनन : यूनाइटेड किंगडम की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Rolls Royce Cullinan एक्टर के गैराज में मौजूद सबसे महंगी कारों में से एक है। अजय देवगन को कई बार ब्लैक कलर की Rolls Royce Cullinan से इवेंट्स में आते-जाते देखा जा चुका है।

यह कार दुनिया की सबसे महंगी एसयूवी में शुमार है और महज़ 0 से 100 किलो मीटर प्रतिघंटा की स्पीड 5 सेकेंड्स में पकड़ सकती है। इस कार की सही कीमत तो फिलहाल नहीं बताया जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो फुली लग्जरी फंक्शंस से लैस इस हाई-स्पीड कार की कीमत तकरीबन 6.95 करोड़ रुपये है। बता दें यह कार भारत में कुछ ही चुनिंदा सेलिब्रिटीज़ के पास है।

मर्सिडीज़ बेन्ज़ जीएल क्लास : मर्सिडीज़ जीएल-क्लास एसयूवी को ‘एस-क्लास’ कहा जाता है। अजय देवगन के कारों के बेड़े में इसका नाम भी शुमार है। थ्री-रो सिटिंग वाली इस 7 सीटर कार में 3 लीटर, V6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह एक लग्जरी कार होने के साथ-साथ एक शानदार ऑफ-रोडर है। इसके विशाल आकार और तीन पॉइंट वाले स्टार बैज के कारण इस कार की सड़क पर प्रेसेंस काफी अलग ही पता चलती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार को यह कार उनकी वाइफ और फिल्म एक्ट्रेस काजोल ने गिफ्ट की थी। दोनों ने 90 के दशक में शादी की थी और अब इस जोड़े के दो बच्चे भी हैं।

मसेराती क्वाट्रोपोर्टे : Maserati Quattroporte यह उनके पास मौजूद सबसे ज्यादा स्पोर्टी कार है! यह इतालवी विदेशी कार शायद फरारी या लेम्बोर्गिनी की तरह तेज न हो, लेकिन बेहतरीन ड्राइविंग रेंज प्रदान करने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि साल 2006 में इस कार को खरीदने वाले अजय देवगन पहले भारतीय बने थे। बता दें मुंबई जैसे शहर में ड्राइव करने के लिए ये एक शानदार कार है जहां काफी भीड़-भाड़ रहती है। इसें 4.1-लीटर V8 इंजन दिया गया है और यह 264 PS उत्पन्न करने में सक्षम है।