आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री जारी करेंगे देश के टॉप इंस्टीट्यूट की रैंकिंग

# ## Education

(www.arya-tv.com) NIRF 2022 Rankings: केंद्रीय शिक्षा मंत्री कल, 15 जुलाई शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की उच्च शिक्षण संस्थानों रैंकिंग जारी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सुबह 11 बजे रैंकिंग जारी करेंगे। इसके लिए एनआईआऱएफ की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पिछले साल एनआईएरएफ के पास रैंकिंग की 11 कैटेगरी थीं। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंट्ल और रिसर्च शामिल है।

पिछले साल की बात करें तो 2021 में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया था। वहीं आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर थे। बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु पहले, जेएनयू दूसरे और बीएचयू तीसरे पायदान पर थे। रैंकिंग फ्रेमवर्क में टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी भी पिछले साल शामिल की गई थी। इस कैटेगरी में 2021 आईआईएससी बेंगलुरु पहले, आईआईटी मद्रास दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसेर स्थान पर रहे।