(www.arya-tv.com) 5 लाख की फिरौती के लिए 3 साल के बच्चे को अगवा करने के दोनों आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बच्चे के ही चचेरे भाई अजय पांडेय (19) ने अपने साथी शुभम पयासी (22) के साथ मिलकर साजिश रची थी। एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी फिरौती की रकम लेने के बाद बच्चे को खत्म कर देना चाहते थे। इसी नीयत से उन्होंने बच्चे को 2 नशीली दवाएं भी खिलाई थीं। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोलगवां थाने के नई बस्ती से 11 जुलाई की दोपहर घर के सामने खेल रहा 3 साल का अभय पिता विनोद पांडेय गायब हो गया था। परिजन 4.30 बजे कोलगवां थाने पहुंचे। थोड़ी देर बाद थाने में अजय पांडेय भी पहुंचा और बताया कि फिरौती के संबंध में इंटरनेट कॉल आ रहे हैं। पुलिस को अजय के हाव-भाव पर शंका हुई तो उसे पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ पर अजय ने अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद खेरमाई रोड स्थित एक मकान से रविवार देर शाम बच्चे को बरामद कर लिया गया।