आगरा एक्सप्रेस पर कोहरे के कारण तीन लोंगो की मौत, 14 लोग घायल

Lucknow UP

लखनऊ(www.arya-tv.com) आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को कोहरा तïथा रफ्तार का कहर कन्नौज, फिरोजाबाद और इटावा में देखने को मिला। कन्नौज में चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ने से छह लोगों की मौत हो गई। इसी तरह इटावा में कोहरे से पांच वाहन भिड़ने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। फिरोजाबाद में कोहरे के कारण आठ वाहनों की भिड़ंत में 11 लोग घायल हैं, जिनमें सात लोगों की हालत गंभीर बनी है।

कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, छह की मौत: लखनऊ से कार से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे छह लोगों की कार के चालक को झपकी आने पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। रात एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र में इस हादसे में कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई की उसकी बॉडी को कटर से काटकर लोगों के शव को बाहर निकाला गया।

गोरखपुर में सब्जियों के दाम फिर बढ़े, जानिए कितनी फीसदी महंगी हुई सब्जियां

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय सोनू यादव पुत्र नौमीलाल यादव, 35 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, 18 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र गोपी यादव, 15 वर्षीय सूरज पुत्र अभिमन्यु व 36 वर्षीय मोहित पुत्र राज कुमार पाल मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर रात करीब एक बजे चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यूपीडा सुरक्षा कॢमयों ने इन लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इनके जेब से मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त हुई। एएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी स्वजन को दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।