(www.arya-tv.com) केंद्र सरकार ने हाल ही में मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम में संसोधन किए हैं। दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बिल का सड़क से संसद तक विरोध किया था। संसद में बिल पास होने के बाद भी इसको लेकर बवाल अभी थमा नहीं है। AAP प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की सत्ता में काबिज नरेंद्र मोदी की सरकार राज्य की सरकारों को गिराने के लिए एक नया रथ लेकर चली है, जिसमें तीन घोड़े हैं- ED, CBI और कैश।
मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि इस रथ से बीजेपी ने 9 राज्यों की सरकार गिरा दी। आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी 25-25 करोड़ का लालच दिया। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। अगर ये लोग भी बीजेपी जॉइन कर लें तो इनकी भी जमानत हो जाएगी। उन्होंने कुछ किया नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि जब दिल्ली में बीजेपी का रथ आकर रुक गया तो ये विधेयक ले आए। दिल्ली के सीएम ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि मोदी जी दिल्ली के लोगों से नफरत करते हैं।
दिल्ली की जनता को मिलता नोबेल पुरुस्कार
दिल्ली विधानसभा में GNCTD पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली की पहचान घोटालों से होती थी, अब मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल अस्पतालों की बात होती है। पिछले 8 सालों में दिल्ली के लोगों ने इज्जत ही कमाई है। मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 8 सालों में केंद्र ने दिल्ली के कामों को रोका लेकिन दिल्ली ने सारे काम किए। केजरीवाल ने इसी दौरान कहा कि अगर सबसे ज्यादा काम करने का कोई नोबेल पुरुस्कार होता तो वो दिल्ली की जनता को मिलता।
हमारे पीछे ED, CBI लगाई, लेकिन 100 करोड़ न मिले
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पीछे केंद्र ने ED, CBI लगाकर कहा कि ये लोग 100 करोड़ खा गए। इस आरोप पर आगे बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि कहां हैं 100 करोड़? हमारे पास तो सिर्फ आशिर्वाद है। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये लोग जो मॉडल लाए हैं, वो संघी मॉडल है। चौथी पास मॉडल है। केजरीवाल ने अपने संबोधन में RSS पर भी हमला बोला।
केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि इस बिल को समझने के लिए हमें पीछे जाना पड़ेगा। 2013 में कांग्रेस को लेकर नेगेटिविटी थी। हर तरफ मोदी लहर थी, लेकिन चुनाव ऐसा हुआ कि दिसंबर में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की 28 सीट आ गई और आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई। आप सोच सकते हो कि मोदी जी के दिल में क्या गुजरी होगी। हमारी सरकार 49 दिन ही चली, लेकिन लोग आज भी याद करते हैं। 49 दिनों में 32 लोगों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेजा गया।