पश्चिम बंगाल में ये विधानसभा सीट होगी सभी पार्टीयों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण

National

कोलकाता (www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की दुर्गापुर पुरबा विधानसभा सीट पर सातवें चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वर्तमान में सीपीएम के संतोष देबरे, दुर्गापुर पुरबा विधानसभा सीट से विधायक हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सभी 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होना है.

पश्चिम बंगाल में चुनाव 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे, जबकि मतों की गिनती दो मई को होगी. 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की बात करें, तो सीपीएम के संतोष देबरे ने दुर्गापुर पुरबा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और एआईटीसी के उम्मीदवार प्रदीप मजूमदार को 9131 वोटों को अंतर से हराया था. सीपीएम के संतोष देबरे को कुल 84200 और एआईटीसी के उम्मीदवार प्रदीप मजूमदार को 75069 वोट मिले थे.

पिछले विधानसभा चुनाव में दुर्गापुर पुरबा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 234001 थी, जिसमें से पुरुष मतदाता 120638 और महिला मतदाताओं की संख्या 113362 थी. विधानसभा चुनाव 2016 में दुर्गापुर पुरबा विधानसभा सीट पर 81.42 प्रतिशत वोट डाले गए थे.