यूक्रेनी फिल्में लड़ने की ताकत देती हैं, दोबारा स्ट्रीम होगी प्रेसिडेंट जेलेंस्की की वेबसीरीज

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) यूक्रेन जंग के मैदान में रूस के खिलाफ 26 दिन से लड़ रहा है। यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, फिर भी वहां के लोग और राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने अभी तक रूस के सामने घुटने नहीं टेके हैं। यूक्रेन के लोग परिवार को सुरक्षित जगहों पर छोड़ने के बाद खुद जंग का मैदान संभाल रहे हैं।

पिछले 30 साल के दौरान कई बार दोनों देशों के बीच जंग के हालात बन चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि यूक्रेनी लोगों में देशभक्ति की ये भावना कहां से आ रही है? ये वहां की संस्कृति में तो है ही, साथ ही यूक्रेन की फिल्में और वेब सीरीज भी देश के लिए लड़ने की हिम्मत देने वाली भावना से भरी पड़ी है। खुद राष्ट्रपति जेलेंस्की की वेब सीरीज सर्वेंट ऑफ पीपुल भी इसी कड़ी का हिस्सा थी।

1. एवरीथिंग इज इल्युमिनेटेड- 2005
2005 में आई ये फिल्म एक युवा यहूदी अमेरिकी लड़के पर बेस्ड है। जो अपने दूर के रिश्तेदारों की मदद से उस महिला को ढूंढने की कोशिश करता है, जिसने सेकेंड वर्ल्ड वॉर में उसके दादा को बचाया था। ये काम वो एक यूक्रेनी गांव में करता है, जिसे नाजियों ने नक्शे से भी मिटा दिया था। ये वेब सीरीज नोबेल जोनाथन सेफरॉन फॉर पर आधारित है। डॉयरेक्टर लिव श्रेइबर ने इस फिल्म में बताने की कोशिश की है कि वॉर के बाद देश में क्या-क्या बदलाव आए और लोगों ने अपने करीबियों को कैसे खोजा। वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था और इसने लोगों की खूब वाहवाही लूटी।

2. विंटर ऑन फायर- 2015
2015 में आई ये वेब सीरीज यूरोमैदान प्रोटेस्ट पर आधारित है, जिसे एवगेनी एफ़िनेव्स्की ने डॉयरेक्ट किया है। ये विरोध 21 नवंबर 2013 से 23 फरवरी 2014 तक चला था। फिल्म में विरोध के सभी सीन को समेटने की कोशिश की गई है। फिल्म में ये बताया गया है कि कैसे छात्रों का एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन यूक्रेन में एक नागरिक अधिकार आंदोलन बन जाता है, जो बाद में एक हिंसक आंदोलन का रूप ले लेता है।

3. चेर्नोबिल-2019
चेर्नोबिल न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के रिएक्टर नंबर 4 में 26 अप्रैल 1986 को एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे निकले रेडिएशन का असर कई किलोमीटर तक हुआ था। एक दशक तक इसका असर बना रहा और कैंसर जैसी घातक बीमारियों की चपेट में बड़ी तादाद में लोग आए। चेर्नोबिल पर बनी इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे पूरे यूरोप को इस हादसे से बचाने के लिए कुर्बानियां दी गईं। इस सीरीज की दुनियाभर में काफी चर्चा हुई और इस परमाणु हादसे पर इसे एक सिनेमाई दस्तावेज की तरह देखा जाता है।

चेर्नोबिल हादसे और इसके बाद इस जगह की सफाई करने के विषय पर 2019 में HBO ने 5 एपिसोड्स की एक टीवी मिनी सीरीज बनाई थी, जो 6 मई को अमेरिका और 7 मई को ब्रिटेन में टेलीकास्ट की गई थी। स्वीडिश डायरेक्टर योहान रेंक ने इसे निर्देशित किया था, जबकि जेरेड हैरिस, स्टेलन स्कार्सगार्ड, पॉल रिटर, जेसी बकली, एडम नागाइटिस आदि ने अहम किरदार निभाए थे। चेर्नोबिल अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

4. सर्वेंट ऑफ द पीपुल-2017
रूसी हमले के सामने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की जिस हिम्मत के साथ डटे हुए हैं, उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। नेटफ्लिक्स जेलेंस्की की सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ को US में एक बार फिर स्ट्रीम करने जा रही है। जेलेंस्की की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2017 से 2021 तक स्ट्रीम हुई थी। जेलेंस्की इसी सीरीज से इंस्पायर होकर एक्टिंग छोड़कर राजनीति में आए थे।

सर्वेंट ऑफ द पीपुल एक टीचर की कहानी है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है। टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और वह बिना किसी उम्मीद के देश का राष्ट्रपति बन जाता है। इस शो के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं। तीसरे सीजन के खत्म होते ही जेलेंस्की ने 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति के चुनाव लड़ा। उन्होंने अपने पार्टी का नाम भी सीरीज के टाइटल पर सर्वेंट ऑफ द पीपुल रखा।