KV की स्टूडेंट मिली कोविड पॉजिटिव:स्कूल हुआ बंद, गैर जनपदों से आएं 6 अन्य भी मिले संक्रमित

# ##

(www.arya-tv.com)लखनऊ कैंटोनमेंट स्थित केंद्रीय विद्यालय की चौथी क्लास की स्टूडेंट की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में खलखली मच गई। वहीं, कमांड हॉस्पिटल में इलाज कराने आए झांसी व उन्नाव के छह अन्य लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखनऊ सीएमओ के मुताबिक मेडिकल टीम पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही है।

सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय एएमसी की कक्षा-चार की छात्रा में कोरोना के लक्षण मिले। उसने कमांड अस्पताल में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छात्रा के परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है। वहीं, छह अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। साथ ही सभी पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जा रही है।

ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सोमवार तक स्कूल हुआ बंद
केंद्रीय विद्यालय एएमसी की कक्षा चार की छात्रा के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने आनन फानन प्राइमरी सेक्शन को बंद कर दिया।

वहीं, छात्रा के संपर्क में रहे अन्य विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी स्कूल प्रशासन ने अलर्ट करते हुए कोरोना की जांच कराए जाने के लिए कहा गया है। स्कूल के प्रिंसिपल आरडी यादव ने बताया कि शुक्रवार को छात्रा की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से ही प्राइमरी सेक्शन की सभी कक्षाएं सोमवार तक स्थगित कर दी गई हैं। आगे की स्थिति के बारे में सोमवार के बाद तय किया जाएगा।