आज न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता:भाई दूज पर अवकाश घोषित करने की थी मांग, खुद से कार्य बहिष्कार

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर कचहरी में आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। मांगे न माने जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के बैनर तले कार्य बहिष्कार का एलान किया है। बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि भाई दूज के मौके पर अवकाश की मांग की गई थी, लेकिन मांग नहीं मानी गई।

अन्य मांगों पर भी नहीं हुआ विचार

बार महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय भवन के प्रत्येक फ्लोर पर अव्यवस्थित शुद्ध पेयजल, ट्वायलेट और कोर्ट रूम में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था के लिए कई बार पत्र भेजे जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसके अलावा घाटमपुर-बिल्हौर का न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाए जाने में लगातार उदासीनता बरती जा रही है।

इन मामलों में नहीं करेंगे कार्य

बार एसोसिएशन अध्यक्ष के मुताबिक न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई, जमानतों पर सुनवाई, गवाही जैसे अन्य सभी न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहेंगे। यदि किसी मामले में अभियोजन ने तलब किया है तो फिर वकीलों की हड़ताल जानकर कोर्ट न जाने की भूल न करें। यह निर्णय आपको परेशानी में डाल सकता है।