टमाटर के दाम में फिर आया उछाल, अन्य सब्जियों के रेट फिलहाल स्थिर, जानिए क्या है दाम

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) लगन शुरू होने के कारण सब्जियों की मांग बहुत बढ़ गई है। अन्य सब्जियां स्थानीय स्तर पर पैदा होने लगी हैं, जिसकी वजह से रेट में तेजी नहीं होने पाई है। लेकिन, टमाटर बेंगलुरु से आने के कारण रेट फिर चढ़ गया।

थोक में 60 रुपये किलो बिका टमाटर

शुक्रवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर थोक दाम में 50 से लेकर 60 रुपये किलो में बिका। इससे फुटकर रेट 80 रुपये से बढ़कर 85-90 रुपये किलो होने के आसार हैं। मंडी में बैगन 12 से 14, प्याज 18 रुपये, नई आलू 18 रुपये, पुरानी आलू 12 रुपये किलो रहा। फूल गोभी, पत्ता गोभी, पालक, सोया, मेथी आदि के दाम 10 से 12 रुपये किलो के आसपास है। सोमवार को टमाटर का दाम चढ़कर 50 रुपये किलो तक हो गया था।

मंगलवार को भी वही रेट बरकरार था। लेकिन, शुक्रवार को 10 रुपये किलो तक टमाटर के दाम में उछाल आ गया। पिछले सप्ताह में शनिवार से सब्जियों की आवक बढ़ने के कारण थोक रेट में काफी गिरावट हुई थी। प्याज का दाम 15 से 20 रुपये किलो, नई आलू 30-32 से घटकर 20 से 22 रुपये, पुरानी आलू 18 से 20, टमाटर का दाम 45 से 50, गाजर 50 से घटकर 20 रुपये किलो हो गई थी।

उसके एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मुंडेरा मंडी में आलू 23-24 रुपये, टमाटर 60-65 रुपये, प्याज 27-28 रुपये किलो, पालक 20 रुपये, हरी मिर्च 15-16 रुपये, मूली 10 रुपये किलो और फूल गोभी 35 से 40 रुपये प्रति पीस बिकी थी। वहीं, फुटकर में टमाटर 80, बैगन 30-40 रुपये, पालक 40 रुपये, मूली 10 से 20 रुपये, आलू 25 से 30 रुपये किलो और प्याज 30 से 40 रुपये किलो में है।

अभी दाम घटने के आसार नहीं

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि टमाटर का रेट फिर चढ़ गया है। अन्य सब्जियों की कीमतें स्थिर हैं। फिलहाल दाम घटने के आसार नहीं दिख रहे हैं।