पंजाब में चुनाव से पहले शांति भंग करने की हो रही है साजिश : अरविंद केजरीवाल

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बेअदबी और अब लुधियाना में विस्फोट, चुनाव से पहले शांति भंग करने की साजिश लगती है। कुछ लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मैं पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि ऐसी साजिश को सफल न होने दें।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने का प्रयास किया, वह किसी के द्वारा भेजा जा सकता था। यह विचारणीय है। जब तक राज्य सरकार ईमानदार, प्रतिबद्ध नहीं होगी, ऐसी घटनाएं फिर से होंगी। आप पंजाब में मजबूत सरकार देगी और ऐसे अपराधों के मास्टरमाइंड को सजा देगी। चन्नी सरकार बहुत कमजोर सरकार है। उनके बीच आंतरिक विवाद हैं। आज पंजाब को एक मजबूत और कार्रवाई करने योग्य सरकार की जरूरत है।

चन्नी सरकार पर नशा साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब से नशा खत्म करने के लिए सिर्फ एक ही एफआईआर दर्ज की है। मजीठिया पर केस दर्ज किए जाने को लेकर आज चन्नी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि मानकर बब्बर शेर की तरह घूम रही है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज किए जाने के बाद क्या नशा बिकना बंद हो गया है।