हारे हुए प्रधान के घर के सामने से स्पीड में दौड़ाई बाइक; विरोध करने पर मार दी गोली

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ईद के मौके पर मिलने वाली सेवईयों में चुनाव की खटास देखने को मिली है। यहां जीते हुए प्रधान और हारे हुए पूर्व प्रधान आमने-सामने हो गए। नौबत इतनी बिगड़ गई कि मौजूदा प्रधान ने पूर्व प्रधान पर फायर झोंक दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरापुर गांव में शुक्रवार ईद की नमाज संपन्न होने के बाद ईद मिलने के लिए जीते हुए प्रधान मुख्लेसीन पुत्र असलम, सलमान नामक व्यक्ति के घर बाइक से गए थे। वापस लौटते समय हारे हुए प्रधान कबीर खान पुत्र मोहम्मद ताकिब के घर से गुजर रहे थे जहां उन्होंने जानबूझकर बाइक का एक्सीलेटर कुछ तेज किया।

तेज आवाज को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद

ज्यादा आवाज को लेकर कबीर खान द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। बाद में जीते हुए प्रधान के पक्ष के काफी लोग इकट्ठे हो गए तथा आपस में दोनों पक्षों में लड़ाई तथा फायरिंग हुई। फायरिंग में कबीर खां (35) पुत्र मोहम्मद ताक़िब को सीने के ऊपर गोली लगी है, तत्काल परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए, जहां हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि झगड़े में शामिल प्रधान मुख्लेसीन उसके सहयोगी इस्लाम तथा अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इस घटना में अभी तक तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही अग्रेतर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।