ट्रेन में फौजी को टीटीई ने धक्का दिया, पैर कटा:बरेली में राजधानी एक्सप्रेस में बरेली से दिल्ली जाने के लिए सवार हुआ था फौजी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को फौजी को चलती ट्रेन से गिरने का मामला सामना आया है। जिसके बाद ट्रेन में सवार अन्य फौजियों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर GRP और रेलवेे पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने बेहोशी की हालत में फौजी को मिलिट्री अस्पताल भेजा है।

फौजी के सिर में चोट लगने के साथ फौजी का एक पैर नीचे की तरफ से कट गया, फिलहाल फौजी की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर क्राइम अजित प्रताप सिंह ने बताया कि फौजी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक वह होश में नहीं आए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली राजधानी ट्रेन से नीचे फेंका, ट्रेन के नीचे आया

सुबह साढ़े 9 बजे दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पर ट्रेन रुकी हुई थी। अचानक ट्रेन चलने लगी। तभी एक फौजी ट्रेन में चढ़ने लगा। इस दौरान टीटीई से फौजी का विवाद हो गया। जिसके बाद आरोप है कि टीटीई ने धक्का दे दिया। फौजी जैसे ही नीचे गिरा तो पैर भी चपेट में आ गया।

साथ ही सिर में गंभीर चोट लगी। हादसे की सूचना पर पुलिस के साथ GRP भी पहुंच गई। पहले तो फौजी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। हंगामा हाेता देखकर पुलिस ने किसी तरह फौजियों को शांत कराने का प्रयास किया। फौजियों ने कहा कि टीटीई ने धक्का दिया है, जिससे फौजी बेहोश हुआ है। आरोपी टीटीई पर FIR दर्ज कराने की मांग की है। पूरे मामले में इंस्पेक्टर GRP क्राइम खुद जांच करने पहुंचे।

सूबेदार ने टीटीई के खिलाफ तहरीर दी

बरेली में जंक्शन थाने में मिलेट्री के सूबेदार हरेंद्र कुमार सिंह ने आरोपी टीटीई के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि फौजी राइफल मैन सोनू कुमार सिंह यूनिट 24 राजरीफ डिबरुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बरेली से नई दिल्ली जाने के लिए चढ़ा। बरेली में ट्रेन की बी 6 बोगी में टीटीई कुपन बोरी ने जान से मारने की नीयत से सैनिक को धक्का दे दिया। जिससे सैनिक का एक पैर कटकर अलग हो गया। सैनिक सोनू कुमार सिंह ट्रेन की नीचे आ गया। आरोपी टीटीई पर एफआईआर दर्ज की जाये। जहां मामला दर्ज कर लिया गया है।

पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस

इंस्पेक्टर क्राइम अजित प्रताप सिंह ने बताया कि फौजी को ले जाकर मिलेट्री अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक वह होश में नहीं आए हैं। तहरीर के आधार कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को मामला अवगत करा दिया गया है।