आखिरकार आ गया देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी Byju’s का रिजल्ट, जानिए कैसा रहा

Business

(www.aray-tv.com) देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी बायजू ने आखिरकार 19 महीने की देरी के बाद फाइनेंशियल ईयर 2022 का रिजल्ट फाइल कर दिया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2.3 गुना बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये रहा।

यह रिजल्ट कंपनी के कोर बिजनस ऑपरेशंस का है और इसमें आकाश एजुकेशनल सर्विसेज, व्हाइटजूनियर और एक्विजिशन से ली गई दूसरी कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है।

इस दौरान कंपनी का एबिटा बेस्ड लॉस घटकर 2,253 करोड़ रुपये रह गया है जो उससे एक साल पहले 2,406 करोड़ रुपये था। इस एडटेक कंपनी ने फाइनेंशियल स्टेटमेंट में बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में उसका मार्जिन निगेटिव 63% रह गया है जो फाइनेंशियल ईयर 2021 में निगेटिव 155% था।

कंपनी के फाउंडर और ग्रुप सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा कि कंपनी ने महामारी के बाद की दुनिया में खुद को एडजस्ट किया है और सबक सीखा है। बायजू आने वाले सालों में प्रॉफिटेबल ग्रोथ के रास्ते पर चलती रहेगी। कंपनी ने लंबी देरी के बाद रिजल्ट फाइल किया है।

इस देरी से निवेशकों और लेंडर्स में खलबली मची हुई थी जो कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में स्पष्टीकरण चाहते थे। महामारी खत्म होने के बाद ऑनलाइन लर्निंग में गिरावट आई थी। लेंडर्स ने कंपनी को 1.2 अरब डॉलर का लोन दिया था।

बायजू ने फाइनेंशियल ईयर 2021 का रिजल्ट भी 18 महीने की देरी के बाद फाइल किया था। तब कंपनी के रेवेन्यू 2,280 करोड़ रुपये और घाटा 4,588 करोड़ रुपये रहा था।