आगरा में लापता दो भाई खराब कूलर में सोते मिले:पुलिस ने खाना खिलाया, कपड़े दिलाए

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) खेरागढ़ तहसील में सैंया सर्किल के थाना इरादत नगर क्षेत्र से सोमवार देर शाम दो बच्चे खेलते खेलते अचानक से लापता हो गए। बच्चों के गुम होने की जानकारी पर खलबली बच गई। आनन फानन में पुलिस की कई टीमें गठित कर तीन घंटे के अथक प्रयासों से बच्चों को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मामला सोमवार देर शाम 6 बजे के करीब इरादत नगर का है। अजमेरी के दो मासूम 7 साल और 9 साल के बच्चे खारी नदी के पास से खेलते खेलते लापता हो गए। अचानक से बच्चों के गुम हो जाने से परिजनों में खलबली मच गई। परिजनों ने बताया कि, बच्चों के नहीं मिलने पर आस पास खोजबीन शुरू की। काफी देर तक तलाश करने पर नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इरादत पुलिस सक्रिय हो गई। आनन फानन में प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में कई टीमें गठित हुई। बच्चों को पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया।

घर से दूर चक्की के पास खराब रखे कूलर में सोते मिले बच्चे
पुलिस के मुताबिक, रात में ही बच्चों को तलाशना शुरू किया गया। दोनों भाई घर से दूर चक्की के पास पहुंचे थे। वहां पर एक टूटा पड़े कूलर में दोनों सो गए थे। पुलिस ने टॉर्च जलाकर देखा तो इस बात की जानकारी हुई। मासूम के सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत भरी सांस ली। पुलिस ने उन्हें जगाकर बाहर निकाला। बच्चों की ये हालत देखकर हर किसी की आंखें नम थीं।

परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर
पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों के मिलने पर परिजनों के मुरझाए चेहरे खिलने लगे। बताया जा रहा है कि गरीबी की हालत होने के कारण बच्चों ने खाना भी नहीं खाया था। इसके बाद जब खलेते-खेलते थक गए तो वहीं पर कूलर में सो गए। पुलिस ने बच्चों के लिए खाने और कपड़ों का प्रबंध किया। पुलिस के इस कदम की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।

पुलिस की टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम
इस मामले का पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने बच्चों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का रुपये इनाम की राशि देने की बात कही है।