दूल्‍हा और दूल्‍हन को मास्‍क लगाने के साथ दिलाई गई ये शपथ

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com)। देवोत्‍थानी एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ ही हिंदू परंपरा में विवाह का दौर शुरू हो गया। सहालग की सीजन में पहली तिथि 25 नवंबर को होने की वजह से शादियों की धूप भी कोरोना संक्रमण के बीच खूब रही। इस दौरान विवाह में सात फेरों के सात वचन के साथ जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का वचन भी दिलाया।

दूल्‍हा-दूल्‍हन ने भी आठवां वचन निभाने की भरी हामी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में विवाह के दौरान दूल्‍हा और दूल्‍हन को मास्‍क लगवाने के साथ ही शादी के सात बचनों में कोरोना से बचाव की भी शपथ लोगों के बीच खूब चर्चा में रही।

विवाह शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ तो परिजनों और दूल्‍हा दूल्‍हन के साथ बराती और घराती भी काफी उत्‍साहित और उल्‍लास में डूबे रहे।

हालांकि, इस दौरान कोरोना वायारस संक्रमण के दूसरे राउंड के खतरों को देखते हुए लोगों की संख्‍या कम रही और लोगों ने कुछ अपने खास चेहरों को भी बहुत मिस किया। बरातियों- घरातियों और दूल्‍हा दूल्‍हन ने जहां मास्‍क लगाया तो वहीं दो गज की दूरी का भी अनुपालन खूब नजर आया। बरातियों पर इत्र की जगह सैनिटाइजर छिड़का गया तो दूसरी ओर वैवाहिक रीतिरिवाजो के अनुपालन में भी कोरोना से बचाव का पूरा उपाय अपनाया गया।