गोवा में लगेगी माराडोना की प्रतिमा, इतना होगा वजन

International

(www.arya-tv.com) गोवा सरकार अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विशाल प्रतिमा अगले साल की शुरुआत में पूर्वी जिले के तटीय इलाके में लगाएगी जा र​ही है।

राज्य सरकार के सीनियर मंत्री और कालांगुटे के विधायक माइकल लोबो ने पीटीआई को बताया, ‘माराडोना की प्रतिमा पहले से ही बन रही है। महाराष्ट्र के एक कलाकार उस पर काम कर रहा था।

लोबो ने 2018 में ही प्रदेश में माराडोना की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि प्रतिमा कंडोलिम या कालांगुटे में लगाई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि 350 किलोग्राम की प्रतिमा फुटबॉल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की पहल का हिस्सा होगी।

लोबो ने कहा कि एक अन्य फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक प्रतिमा भी तैयार की जा रही है, जिसे राज्य के उत्तरी जिले में स्थापित किया जाएगा।

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया।