जल्दी ही नगर निगम लखनऊ की नई इमारत बन कर तैयार हो जाएगी। इसके लिए नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा के द्वारा भूमि पूजन किया गया। लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस बिल्डिंग में तमाम अत्याधुनिक तकनीकें भी देखने को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम की बनने वाली 6 मंजिला इमारत में लगभग 400 वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था भी देखने को मिलेगी।
नगर निगम की बिल्डिंग के पीछे स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय भी बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत जितने भी जीबीबी पॉइंट होंगे, जिसमें आर. आर. विभाग, शिवरी प्लांट, कान्हा उपवन और जितने भी प्लाटिंग पम्पिंग स्टेशन होंगे उन सभी की मॉनिटरिंग भी यहीं से होगी। जिसे ऑनलाइन कैमरे के माध्यम से किसी भी वक़्त देखा जा सकेगा।
इसके अतिरिक नगर विकास मंत्री द्वारा एक टैंकर को हरी झंडी दिखा कर उसे रवाना भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा तमाम ऐसे कार्य किये जा रहे हैं जो काबिले तारीफ हैं।उन्होंने कहा कि इन कार्यों में मनोरथा गौशाला के साथ ही डहला डंपिंग पॉइंट जहां 6 लाख मीट्रिक टन कूड़ा था उसे खत्म कर वहाँ अटल प्रेरणा स्थल पार्क में बदले जाने इत्यादी कार्य शामिल हैं और प्रशंसा के पात्र हैं। इसके अतिरिक उन्होंने शिवरी पर एकत्रित 18 लाख मितिरिक टन कूड़े में से तीन माह में 4 लाख मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण किये जाने की भी सराहना की और नगर निगम लखनऊ द्वारा त्वरित गति से किये जा रहे ये समस्त कार्यों की प्रशंसा भी की।