पूर्व मंत्री के करीबी सपा नेता के घर डकैती: बेटे-बहू को बनाया बंधक

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ के गंगानगर इलाके में मंगलवार सुबह बदमाशों ने सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती डाली। गन प्वाइंट पर लेकर परिवार को बंधक बनाया, मारपीट भी की। 30 मिनट में बदमाश 8 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी लगते ही गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार श्रवण चौधरी के घर हथियारबंद बदमाश रात में ही घुस गए और सीढ़ी के नीचे छिप गए। सुबह तक बदमाशों ने इंतजार किया। परिवार के जगने पर पहली मंजिल का गेट खुला तो एक्शन में आ गए। श्रवण चौधरी को नीचे पकड़ लिया और ऊपर जाकर चिल्लाने लगे की पिता जी को हार्ट अटैक आया है। बेटे ने आवाज सुनी तो भाग कर नीचे आया तो उसे भी बंधक बना लिया। बता दें कि मकान में पहली मंजिल पर बेटा कुलदीप पत्नी अनु के साथ रहते हैं, जबकि नीचे-ट्रैक्टर व पशु बंधे रहते हैं।

श्रवण चौधरी ने बताया, “मैं सुबह करीब 5 बजे सोकर उठा। रोज की तरह दूध उतारने के लिए नीचे आया। सीढ़ी के नीचे से एक बदमाश निकलकर सामने आ गया। उसके हाथ में पिस्टल थी। मुझसे कहा कि अगर शोर मचाया तो गोली दाग देगा। मैं डर गया। समझ ही नहीं आया कि करना क्या है?

फिर एक-एक करके 4 बदमाश और निकल आए। वो शायद पहले से छिपे हुए थे। एक बदमाश ने मुझे थप्पड़ मार दिया। बोला- बाकी लोग कहां सोए हैं? मैंने ऊपर की तरफ इशारा किया, तो एक बदमाश चिल्लाया कि अरे पापा को दिल का दौरा पड़ गया।

इतना सुनते ही मेरा बेटा, जोकि ऊपर कमरे में सो रहा था, नीचे दौड़ता हुआ आया। बदमाशों ने उसको भी पकड़ लिया। उसको पीटा नहीं, सिर्फ बांध दिया। इसके बाद उन्होंने करीब 8 लाख रुपए लूटे। जो कि दो सीमेंट व्यापारियों को पेमेंट करने के लिए रखा था। वो सब अपने साथ ले गए।”

रात में ही घर के अंदर छिप गए, सुबह डकैती शुरू की

अमन विहार कॉलोनी में श्रवण चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी मवाना रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। बदमाश सोमवार रात में ही मेन गेट से अंदर घुसे और नीचे वाले हिस्से में सुबह तक छिपे रहे। श्रवण अपने परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं जहां जीने पर ताला लगा हुआ था। इसलिए बदमाशों ने सुबह तक का इंतजार किया। इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे जैसे ही श्रवण नीचे उतरकर आए और लाइट जलाई तो बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया।

‘तुम्हारे पापा को हार्ट अटैक आया है’

इसके बाद 2 बदमाश पहली मंजिल पर पहुंचे। श्रवण के बेटे कुलदीप-उनकी बहू अनु से कहा कि तुम्हारे पापा को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद कुलदीप जैसे ही नीचे उतरकर आया बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया। इसके बाद बदमाश श्रवण और उनके बेटे कुलदीप को ऊपर लेकर पहुंचे। यहां बदमाशों ने श्रवण, कुलदीप व उसकी बहू अनु के हाथ पैर बांध दिए।

पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का करीबी है सपा नेता
सपा नेता श्रवण किठौर विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के करीबी हैं। जानकारी पर गंगा नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। सपा नेता ने बताया कि घर में रखे 8 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात बदमाश ले गए हैं। पुलिस ने आस-पास में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।