महिला को लूट कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने की जमकर धुनाई

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कबाड़ी बाजार के पास प्याऊ पर शुक्रवार को महिला से लूट कर भाग रहे चार में से एक बदमाश को दबोच लिया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

वहीं महिला ने अपने पति को मौके पर बुलाया और थाने पहुंचकर तहरीर दी। आरोपी महिला के पति ओंकार लोधी को भी पुलिस ने यह कहते हुए हिरासत में ले लिया कि आरोपी की पिटाई क्यों की गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने थाने में पुलिस के खिलाफ हंगामा किया।