MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

Business

(www.arya-tv.com) मसाला किंग कहे जाने वाले एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 97 साल की आयु में हृदय गति चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे. महाशय धर्मपाल गुलाटी को बड़ों से लेकर बच्चों तक हर कोई पहचानता था. महाशयां दी हट्टी नामक बनाई गई मसालों की उनकी कंपनी देश के सबसे पहले मसालों के लिए जाने वाली में से एक है महाशय धर्मपाल गुलाटी का  व्यापार “महाशयां दी हट्टी” या फिर ‘देगी मिर्च वाले’ लोग के नाम से भी जाना जाता है.

महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. उनके पिता का नाम महाशय चुन्नीलाल और माता का नाम माता चनन देवी था. भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वे दिल्ली आ गए थे और 27 सितंबर 1947 को उनके पास केवल 1500 रुपये थे. इस पैसों से उन्होंने 650 रुपये में एक तांगा खरीदा और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुब रोड के बीच तांगा चलाया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में करोल बाग से अपना व्यापार प्रारंभ किया और भारत की एक जानी मानी मसाला कंपनी एम डी एच को चला रहे थे आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं. इन्हें महाशय जी कहकर बुलाया जाता था और इनको मसालों का बादशाह  भी कहा जाता था.

सामाजिक कार्यों में हमेशा रहते थे तत्पर

व्यापार के साथ – साथ महाशय धर्मपाल गुलाटी कई ऐसे काम भी किए हैं, जो समाज के लिए काफी मददगार साबित हुए. इसमें अस्पताल, स्कूल आदि बनवाना आदि शामिल है. उन्होंने अभी तक 20 से ज्यादा स्कूल खोल चुके हैं.
बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी को पिछले ही वर्ष देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.