मेरठ में ओमिक्रोन पॉजिटिव मिलने की सूचना ने ऐसे मचाया हड़कंप, अफसरों के भी फूले हाथ पांव

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) Omicron Strain News ओमिक्रोन वैरिएंट के गाजियाबाद में दस्तक के बाद सोमवार को मेरठ में एक मरीज में संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गया। देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन पाजिटिव मिलने की बात स्वीकार करता रहा, लेकिन करीब साढ़े नौ बजे आधिकारिक रूप से इसका खंडन कर दिया गया। उधर, सैन्य क्षेत्र में एक और कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है। लेकिन ओमिक्रोन मरीज होने की सूचना भर ने अफसरों के हाथ पांव फूला दिए। हालांकि इस नए वायरस को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य महकमा पहले से ही सतर्कता बरता रहा है और विदेश से आ रहे यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।

तीन जिलों में एक एक मरीज की थी सूचना

सोमवार को लखनऊ से तीन ओमिक्रोन पाजिटिव मरीज मिलने की सूचना चली। मेरठ समेत तीन जिलों में एक-एक मरीज मिलने की बात कही गई। रात नौ बजे तक मंडलीय सर्विलांस टीम मानती रही कि मेरठ के एक मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के बीच देर रात तक बैठकें चलीं। रात में किसी समय केंद्र सरकार से मरीज की रिपोर्ट की ई-मेल मिलने की चर्चा थी। लेकिन साढ़े नौ बजे इस सूचना को खारिज कर दिया गया।

दो में संक्रमण मिला था

सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य निदेशालय एवं सर्विलांस विभाग से जानकारी हासिल की जा चुकी है। कोई मरीज ओमिक्रोन पाजिटिव नहीं मिला है। जिले में विदेश से आने वालों में दो में संक्रमण मिल चुका है, जिनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। इन्हें भी स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन का संदिग्ध मरीज मानकर चल रहा है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा कि जिले में नया वैरिएंट नहीं पहुंचा है। लेकिन लोग मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाने में बड़ी चूक कर रहे हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।