(www.arya-tv.com) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों पर जुर्माने के विरोध में आमरण अनशन जारी है। शुक्रवार को तकरीबन 24 छात्र तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए। नाराज छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए मेन गेट पर ताला जड़ दिया है और धरने पर बैठ गए हैं।
इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में ना तो शिक्षकों और अफसरों के वाहन प्रवेश कर पा रहे हैं और ना ही बाहर जा पा रहे हैं। तनाव को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। छात्रों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह किसी भी दशा में गेट से हटने के लिए तैयार नहीं हैं। गेट बंद होने के कारण छात्रों और प्रोफेसरों को काफी दिक्कत हो रही है वह बाहर की खड़े हैं।