गाजियाबाद में बच्ची को टीचर ने बुरी तरह पीटा

National

(www.arya-tv.com) मुरादनगर के आजाद मेन मार्केट स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ने वाली छह साल की छात्रा को एक टीचर ने सोमवार को बेरहमी से जमीन पर गिराकर छड़ी से पीटा। इससे उसके शरीर पर चोट के निशान बन गए। टीचर ने बच्ची की इतनी पिटाई सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह नोटबुक लेकर नहीं आई थी और जब टीचर ने एक सवाल पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाई थी।

यही नहीं टीचर ने पीटने के बाद स्टूडेंट को इस बात के लिए ताकीद भी किया कि यदि उसने यह बात परिवार के लोगों को बताई तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा। इस मामले में स्टूडेंट के पिता ने मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने टीचर से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद उसके खिलाफ विभाग के कार्रवाई की जाएगी।

नूरंगज क्षेत्र में रहने वाले कमालुद्दीन नगर पालिका बोर्ड के सदस्य की बेटी आजाद मार्केट स्थित प्राथमिक विद्यालय में दूसरी क्लास में पढ़ती है। सोमवार को उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी। बच्ची ने बताया कि क्लास में पहुंचने पर जब टीचर ने नोटबुक दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाई, जिस पर टीचर ने उसे कई चांटे माऐ।

यही नहीं टीचर ने गुस्से में बच्ची से एक सवाल पूछा, इस पर वह डर के मारे चुप रही। सवाल का जवाब न देने से नाराज टीचर ने एक बार फिर से उसके हाथ और गाल पर मारा। पिटाई के दौरान जब बच्ची जमीन पर गई तो भी टीचर उसे डंडे से पीटता रहा। इससे बच्ची के पीठ, हाथ और पैर पर चोट के नीले निशान पड़ गए। बच्ची काफी देर तक रोती रही।

डर के मारे बच्ची छुपाती रही बात

बच्ची के परिजनों का आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब स्टूडेंट घर जाने लगी तो टीचर ने उसे धमकाते हुए कहा कि यदि उसने पिटाई की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो अच्छा नहीं होगा। इधर परिजनों के अनुसार बच्ची जब स्कूल से आई तो काफी डरी और सहमी थी। यहां तक की वह खाना भी नहीं खा रही थी।

उससे कई बार चुप रहने का कारण भी पूछा लेकिन वह कुछ नहीं बोली। जब बच्ची के पिता कमालुद्दीन ने प्यार से विश्वास में लेकर जानकारी की तो वह फफक कर रो पड़ी। बच्ची ने बताया कि टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा है। इसके बाद वह स्कूल में गए, लेकिन वहां स्टाफ नहीं मिला।

मेडिकल के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

बच्ची के पिता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी है, जबकि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय भटनागर को भी पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल के प्रधान अध्यापक विजय भटनागर का कहना है कि वह स्कूल के किसी काम से सुबह ही बीएसए ऑफिस गए थे।

इसलिए उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। उन्हें पुलिस और मीडिया से बच्ची के साथ मारपीट की जानकारी लगी है। उन्होंने टीचर मीनाक्षी से मंगलवार को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। उसके बाद आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जरूरी हुआ तो जिला प्रशासन से भी इस पूरे मामले को अवगत कराया जाएगा।