- आर्यकुल कालेज में नवागमन 2024 का प्रथम सत्र आयोजित हुआ
बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी एंड रिसर्च, आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन तथा आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में नव प्रवेशित छात्रों के लिए 18वां ‘नवागमन 2024 ‘का 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत आर्यकुल की परम्परा के अनुसार राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ की गयी ।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने नवागंतुकों का स्वागत किया और उन्हें पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं और शिक्षण एवं प्रशिक्षण सहित विभागों की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित किया जो उनके सर्वश्रेष्ठ करियर के निर्माण में चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने उन्हें एक बेहतर समाज के विकास में अग्रणी बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जो राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की अनुशासन अभी मुश्किल जरूर लगता है लेकिन आगे सब आसान भी यही बनाता है। इसलिए नियमों को समझिये पालन कीजिए किसी डर या दबाव में नहीं बल्कि भविष्य की बेहतरी के लिए ।
उपनिदेशक डॉ. आदित्य सिंह ने फॉर्मेसी विभाग के शिक्षकों का परिचय छात्रों से करवाया ताकि उन्हें जब भी जिस प्रकार की समस्या हो वो निसंकोच होकर उससे संबंधित शिक्षक से मिल सकते है। साथ ही उन्होने फॉर्मेसी के उन क्षेत्रों के विषय में भी बच्चों को जानकारी दी जहां वे आगे आने वाले समय में अपना भविष्य बना सकते है।
उपनिदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल ने शिक्षा, प्रबंधन तथा पत्रकारिता विभाग के शिक्षकों का परिचय छात्रों से करवाया उपनिदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल ने 4 आत्मविश्वास ,आशावादी,अनुशासन व आत्मसात जैसे स्तम्भ के विषय में बताया व इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया इससे ही भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता है।
उपनिदेशक डॉ. आदित्य सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में फॉर्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष बी.के. सिंह, डॉ. काशिफ शकील,डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, ममता पाण्डेय, अंशिका शुक्ला, प्रियंका केशरवानी ,डॉ. अंकिता श्रीवास्तव,आस्था तिवारी, इन्द्रदेव पाण्डेय, दीपिका, रुक्सार बानो,स्वर्णिम श्रीवास्तव, रॉनी बिस्वास, संगीता चौहान,सदब, वर्तिका सिंह,श्वेता मिश्रा, निकिता, प्रधानचार्य प्रो. सुभाष चन्द्र तिवारी, विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग प्रणव पाण्डेय, राजेश मौर्य, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. अनिल त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग डॉ. अब्दुल रब खान,दीप्ति सिंह चौहान,आकांशा सैनी, मोहिनी सिंह,विभागाध्यक्ष जनसंचार व पत्रकारिता विभाग डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. रेखा सिंह, विनीता दीक्षित, अनामिका ओझा सहित अन्य प्राध्यापकों और व्याख्याताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव मिश्रा व सुश्री प्रियंका केशरवानी ने किया।