बरेली(www.arya-tv.com) ट्रेन या बस से दिल्ली का सफर कम से कम छह घंटे का तो होता ही है लेकिन हवाई सफर में यात्री सिर्फ 38 मिनट में ही दिल्ली से बरेली पहुंच गए। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सोमवार की सुबह 9.52 बजे उड़ा एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट एआई 9701 सुबह 10.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पर लैंड कर गई। इस यादगार सफर के गवाह बनने के बाद खुशी से चमकते चेहरे लेकर यात्री बाहर निकले।
दिल्ली से बरेली के लिए पहली उड़ान का समय वैसे तो सुबह नौ बजे घोषित किया गया था और इससे आधा घंटा पहले बोर्डिंग गेट बंद करने के निर्देश दिए गए थे लिहाजा बरेली आने वाले सभी यात्री सुबह साढ़े सात बजे ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंच गए थे।
गेट पर सुरक्षा जांच के दौरान सभी लोगों का सामान जमा करा लिया गया। मोबाइल फोन, पर्स आदि जैसे सामान भी लगेज स्केनर से जांच के बाद ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। हवाईअड्डे पर एयरलाइंस की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संक्षिप्त कार्यक्रम के आयोजन के बाद सुबह सवा नौ बजे यात्रियों कोे हवाईपट्टी की ओर ले जाया गया। टिकट की जांच के साथ उन्हें फेस शील्ड, सैनिटाइजर और मास्क भी दिए गए।