नाबालिग के पिता ने बच्चे का शव खेत में दबाने की कोशिश की, जानें क्या रही वजह

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर मऊ गांव में रविवार शाम 11 साल के बच्चे की रोटावेटर मशीन से कटकर मौत हो गई। बच्चे को उसके तीन दोस्त ट्रैक्टर पर बैठा कर खेत जोतने के लिए साथ ले गए थे।

पिता लालू सक्सेना का आरोप है कि बेटे के दोस्त उसे जबरदस्ती अपने साथ एक आरोपी के ताऊ के खेत को जोतने ले गए थे। जबकि उन लोगों को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था। झटका लगने से उसका बेटा ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और रोटावेटर से कटकर उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद तीनों नाबालिग आरोपी घबराकर भाग गए। उन्होंने घर में जाकर बताया तो एक नाबालिग का पिता फकीरेलाल अपने परिचित दिनेश के साथ खेत में पहुंचा और शव को मिट्टी में दबा दिया। पिता के मुताबिक अगर वे लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो शायद शव बाद में जला दिया जाता। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 और 201 में एफआईआर दर्ज कर ली है।

पिता को शनि से बहुत उम्मीदे थीं

शनि का पिता लालू मेहनत-मजदूरी करके पत्नी सुनीता और पांच बच्चों को पालता है। उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। खेतों में मजदूरी के दौरान लालू की मदद बेटा शनि किया करता था। पिता ने कहा कि शनि से बहुत उम्मीदें थीं। शनि की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ट्रैक्टर से बच्चे को ले जाने वाले सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इनकी उम्र 11 से 17 के बीच बताई जा रही है। तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नाबालिग आरोपियों की सही उम्र के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना की जांच शुरू कर दी है। – अजब सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अल्हागंज