(www.arya-tv.com) फरीदपुर में अधिवक्ता को गांव के ही कोटेदार द्वारा घटतौली करने की शिकायत करना महंगा पड़ गया। दबंग कोटेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता को रास्ते में घेर लिया और बुरी तरह पीटा। उसका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर वाहनपुर निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने अपने गांव के कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने की शिकायत की थी। जिस पर कोटेदार अधिवक्ता से रंजिश मानने लगा। गुरुवार सुबह 10 बजे अधिवक्ता फरीदपुर तहसील में वकालत करने के लिए जा रहा था, तभी बीसलपुर रोड पर साठा बाली पुलिया के समीप कोटेदार और उसके चार अन्य साथियों ने उसकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया और कार से उतारकर उसे रोड पर ही बुरी तरह पीटा और उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया।
पुलिस ने जांच करने का दिया आदेश
आरोपियों ने उसकी जेब में रखें दस हजार रुपए भी लूट ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरीदपुर को दी। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने फरीदपुर इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।