एक दिन की बारिश से टूटा 6 साल का रिकॉर्ड:लखनऊ में शुरू हुई बारिश, बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 की मौत

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  यूपी में गुरुवार को बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 2016 में 21 जुलाई को 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 78.8 मिमी बारिश हुई है।

शुक्रवार सुबह लखनऊ का मौसम लगातार तीसरे दिन खुशनुमा रहा। यहां सुबह 7 बजे से कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। गोमतीनगर, हजरतगंज और वृन्दावन योजना में सुबह बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

मानसून शुरू होने से अब तक 108.7 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को लखनऊ में रुक-रुक बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में भी बरसात होने की संभावना है। बुंदेलखंड के 4 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।

इस बीच पूर्वांचल के चार जिलों में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हुई। बलिया और कौशांबी में दो-दो, गाजीपुर और मऊ में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई।

अगले 24 घंटे का हाल: मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को आंधी और गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी के जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में बदली और बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

अयोध्या में बारिश से सुहाना हुआ मौसम
शुक्रवार सुबह अयोध्या में हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया। सुबह का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अयोध्या और देवीपाटन मंडल के 9 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में नमी का दबाव हुआ कम
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि तराई क्षेत्रों में पहुंचने वाली नम हवाओं का दबाव कम हुआ है। हालांकि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली सर्द हवाओं का असर उत्तर प्रदेश में पड़ेगा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

बुंदेलखंड के 4 जिलों में बारिश का अलर्ट
बुंदेलखंड के 4 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें जालौन, हमीरपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा बांदा और झांसी में मामूली बारिश हो सकती है।

यूपी के टॉप 10 ज्यादा बारिश वाले जिले

जिला मिलीमीटर
वाराणसी 72.9
मिर्जापुर 55.7
बलरामपुर 53.1
श्रावस्ती 51.3
अयोध्या 45.3
प्रतापगढ़ 44.8
हमीरपुर 42.2
गोरखपुर 39.7
सहारनपुर 37.8
औरैया 31.8