सपा के पूर्व विधायक के हाथी का उत्पात हुआ बेकाबू

Kanpur Zone UP

चित्रकूट।(www.arya-tv.com) भौरीं गांव में उस समय असहज हालात हो गए, जब सपा के पूर्व विधायक का हाथी बेकाबू हो गया। हाथी ने ऊपर बैठे महावत को सूंढ में लपेट कर नीचे एक किशोर के ऊपर फेंक दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गए। वहीं घंटों हाथी के उत्पात से गांव में लोग दहशत में बने रहे। वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची और हाथी को किसी तरह नदी में घुसाया तब वह शांत हुआ।

बांदा बुंदेलखंड में किसी समय दुस्यु गिरोह के सरदार रहे ददुआ का आतंक था। ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल सपा से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने एक हाथी पाल रखा है, जिसका नाम जय सिंह है। हाथी की देखभाल के लिए एक महावत भी रखा है। शुक्रवार को करीब दस बजे महावत बच्चा बाबू हाथी को लेकर रैपुरा थानांतर्गत भौंरी गांव गया था। वहां पर लोग हाथी को दाना-चारा खिलाने लगे। इस बीच अचानक हाथी बेकाबू हो गया और महावत को सूंढ में लपेटकर जमीन पर फेंक दिया। महावत पास खड़े फूलचंद्र के 14 वर्षीय पुत्र अमर पयासी पर जा गिरा, जिससे दोनों जख्मी हो गए।

बेकाबू हाथी पूरे गांव में घूमकर उत्पात मचाने लगा, उसने काली मंदिर के पास यात्री विश्राम गृह तोड़ डाला और एक पेड़ को उखाड़ दिया। बेकाबू हुए हाथी को देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए और जान बचाकर भागने लगे। हाथी तेजी से चिंघाड़ता हुआ दूसरे मोहल्ला में जा पहुंचा तो जान बचाकर लोग घरों के अंदर छिप गए।

गांव वालों की सूचना के बाद वन विभाग व पुलिस की टीमें पहुंच गईं। वन विभाग के कर्मियों ने किसी तरह हाथी को पास के वाल्मीकि नदी तक ले गए और नदी में घुसने के बाद हाथी शांत हुआ। वन विभाग के एसडीओ आरके दीक्षित ने बताया कि महावत से हाथी नाराज है। उसको शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने कहा कि हाथी बिगड़ गया है, जल्द काबू में कर लिया जाएगा।

वन विभाग के अफसरों ने बताया कि 20 जनवरी को रामनगर ब्लाक के गौरिया में दो दिन हाथी ने उत्पात मचाया था। लोहे की जंजीरों को तोड़कर भागने के बाद गांव में कई विद्युत पोल तोड़ दिए थे। उस समय वन विभाग ने पूर्व विधायक से हाथी के कागजात मांगे थे। उनके पास रजिस्ट्रेशन के कोई कागज नहीं थे। इसके बाद कई नोटिस विभाग दे चुका है लेकिन अबतक कागजात नहीं दिखाए हैं।