ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ से कानपुर लाया पेशेंट:3 जिलों की पुलिस सड़क पर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  थाईलैंड में कानपुर के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल रीजेंसी के मालिक डॉ. अतुल कपूर के बेटे डॉ. अभिषेक घायल हो गए। उनको गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर रविवार देर रात कानपुर लाया गया। इसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट से रीजेंसी तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें इतना लंबा कॉरिडोर बनाया गया। रीजेंसी में डॉक्टर के सिर की सफल सर्जरी कर दी गई हैपुलिस से मांगी थी मदद
डॉ. अतुल कपूर ने रविवार देर रात बताया कि वह परिवार समेत थाईलैंड घूमने गए थे। वहां गिरने से बेटे की रीढ़ में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन एयर एंबुलेंस से दिल्ली और वहां से लखनऊ आए। लखनऊ से सेफ पैसेज के लिए पुलिस से मदद मांगी गई। पुलिस ने फौरन मदद पहुंचाई। रात करीब 11 बजे ऑपरेशन किया गया। रीजेंसी हॉस्पिटल के एमडी डॉ. अतुल कपूर ने बताया कि ऑपरेशन हो गया है। अब घबराने की बात नहीं है।

लखनऊ, उन्नाव और कानपुर की पुलिस सड़क पर उतरी
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एंबुलेंस को एस्कॉर्ट कर लखनऊ पुलिस कानपुर सीमा तक लाई। कानपुर पुलिस ने गंगा बैराज के रास्ते रीजेंसी तक पहुंचाया। 3 जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया था। रास्ते में पड़ने वाले लखनऊ, उन्नाव और कानपुर के सभी थानों में तैनात पुलिस ने एंबुलेंस को सेफ पैसेज उपलब्ध कराया।

पहले से ही तैनात थी पुलिस
सभी चेक पॉइंट्स और चौराहों पर पहले ही पुलिस कर्मियों की तैनाती करके रास्ता क्लियर कर दिया गया था। अमौसी एयरपोर्ट से ALS एंबुलेंस के आगे पुलिस की एस्कॉर्ट फिर उसके बाद पुलिस की दो बाइक रोड का पूरा पैसेज खाली करातीं हुए चलीं।

75 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे में तय की
अमौसी एयरपोर्ट से रीजेंसी हॉस्पिटल की दूरी करीब 75 किलोमीटर है। सामान्य तौर पर इतनी दूरी तय करने में 150 मिनट यानी ढाई घंटे लगते हैं। लेकिन, रविवार शाम जब सड़क पर लखनऊ, उन्नाव और कानपुर की पुलिस सड़क पर उतरी तो यह दूरी तय करने में केवल एक घंटे यानी 60 मिनट लगे। ग्रीन कॉरिडोर की वजह से अमौसी से रीजेंसी पहुंचने में डेढ़ घंटे कम समय लगा।