सूदखोरों की धमकी- रुपए दो, नहीं तो बेटियां उठा लेंगे’:इसलिए मां ने डीएम ऑफिस में पिया था जहर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर कलेक्ट्रेट कैंपस के बाहर मंगलवार को महिला ने जान देने का प्रयास किया। बाबूपुरवा में रहने वाले महिला रुखसाना के पति मो. हलीम ने बताया कि सूदखोरों से पूरा परिवार बेहद परेशान है। आए दिन बच्चियों को उठा ले जाने की धमकी देते हैं। मारपीट करते हैं। पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया है।

सूदखोरों के डर से गई थी बहन के घर
मो. हलीम ने बताया कि सूदखोरों ने हाल ही में काफी परेशान करना शुरू कर दिया। इसके डर से रुखसाना ब्यूटी पार्लर बंद करके मछरिया बहन के घर चली गई थी। वहां भी सूदखोरों ने रुखसाना को परेशान करना जारी रखा। इससे परेशान होकर रुखसाना सीधे कलेक्ट्रेट पहुंची और जान देने का प्रयास किया।

जान का रहता है हर वक्त खतरा
पति मो. हलीम ने बताया कि मुझे 2 हार्ट अटैक आने के बाद घर की स्थिति बेहद खराब हो गई। मेरे इलाज और ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए रुखसाना ने 5 महिलाओं से करीब 2 लाख रुपए ब्याज पर लिए। एक महिला का ब्याज समेत मूल रकम पूरी अदा कर दी। इसके बाद भी 14 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। इस वजह से रुखसाना ने ये कदम उठाया।

बच्चियों को उठा ले जाने की देते हैं धमकी
रुखसाना और हलीम की 2 जुड़वा बेटियां फिजा और आरजू हैं। हलीम ने बताया कि सूदखोर आए दिन बच्चियों को उठा ले जाने की धमकी देते हैं। इस वजह से इनको स्कूल भी कम भेजते हैं। धमकी और मारपीट से इस कदर परेशान हैं कि हर वक्त जान का खतरा बना रहता है।

बेटियां बोलीं- मम्मी को बुखार है
रुखसाना जिंदगी और मौत से लड़ रही है। इससे अनजान अस्पताल में मौजूद उसकी बेटियां आरजू और फिजा ने बताया कि अम्मी को बुखार आ गया है। जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। उसके बाद हम लोग घर जाएंगे।

पुलिस को नहीं मिली तहरीर
मो. हलीम ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पहले पत्नी की जान बचानी है। पत्नी को ही लेनदेन की पूरी जानकारी है। उससे जानकारी लेने के बाद ही तहरीर देंगे। वहीं रुखसाना की हालत में थोड़ा सुधार है। फिलहाल उर्सला के ICU में उसका ट्रीटमेंट जारी है।