दारोगा की पत्नी की मौत की गुत्थी उलझी:PM रिपोर्ट सामने आई, फांसी पर लटकने से हुई मौत

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र में दारोगा की पत्नी पुष्पा देवी (48) की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग (फांसी) से मौत की बात सामने आई है। सोमवार की सुबह जब घर के अंदर बेड से डेड बॉडी बरामद की गई तो उसमें गला दबाकर हत्या की आशंकर जाहिर की गई थी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पुष्पा देवी ने फांसी लगाई तो डेड बॉडी नीचे किसने उतारी। नाक से खून कैसे आया? फिलहाल दारोगा निहाल सिंह यादव ने अपने पड़ोसी घनश्याम दुबे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

2 डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

पुष्पा देवी की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम सोमवार की शाम को हुआ। 2 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि पुष्पा की मौत गला दबाने से नहीं फांसी लगाने से हुई है। रिपोर्ट में इसके अलावा शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं होना बताया गया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। शक के आधार पर पड़ोसी को कराया नामजदपुष्पा देवी के पति मृतका के पति दारोगा निहाल सिंह ने शक के आधार पर अपने पड़ोसी घनश्याम दुबे के खिलाफ 302 की धारा में धूमनगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

बेटी ने फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था

एसआई निहाल सिंह ने धूमनगंज थाने में कराई एफआईआर में लिखा है कि उनकी पोस्टिंग जीआरपी टूंडला में है। उनका पीपलगांव शाहपुर में आरजी नंबर 770 पर घर बना हुआ है। मेरी पत्नी मकान में कुछ समय से अकेले रहती थीं। बड़ा लड़का विक्रम पनकी कानपुर में अपनी पत्नी के इलाज के लिए गया हुआ था। छोटा बेटा रविंदर झांसी अपनी पत्नी को लेने गया था। मेरी बेटी पूनम रेलवे में नौकरी करती है। पूनम ने रविवार को 10.30 बजे अपनी मां पुष्पा से बात की थी। सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे फोन मिलाया गया पर बार बार फोन मिलाने पर फोन स्विच ऑफ पाया गया। संदेह होने पर मैंने अपनी बेटी पूनम को बताया तो पूनम ने पड़ोसी वकील के यहां फोन किया कि मेरी मम्मी से बात करवा दो। तब वो बगल के वकील की पक्षी मेरे घर आयी और आन्टी आन्टी कह कहकर बुला रही थी। आवाज नहीं आने पर वो पहले मंजिल फिर दूसरी मंजिल फिर तीसरी मंजिल गयीं तो देखा कि हमारी पत्नी के नाक से खून आ रहा था। यह सब देखकर वो जोर जोर से चिल्लायी। रस्सी से गला दबाया हुवा व नाक से खून देखकर उन्होने मुहल्ले वालो को बुलाया और इकट्ठा किया। किसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। धर पर रिश्तेदारों के पहुंचने पर पता चला कि पत्नी मर चुकी हैं।