किसान पथ पर कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत:उल्टी दिशा से आ रही थी कार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में किसान पथ पर दोगरा गांव के पास मंगलवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। कार इतनी तेज थी कि बाइक से टकराने के बाद पलट गई। जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोसाईगंज की तरफ से आ रही थी कार
इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोसाईगंज सदरपुर निवासी 45 वर्षीय मंशाराम अपनी 80 साल की मां शांति देवी के साथ बाइक से चिनहट से घर जा रहे थे।
रात करीब 9 बजे किसान पथ पर दोगरा गांव इंदिरा नहर रेगुलेटर के पास उल्टी दिशा से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें मंशाराम और शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
कार पलटकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को लोहिया अस्पताल ले गई।
मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों को सूचना दी गई है।

किसान पथ पर लग गया जाम
किसान पथ पर कार पलटने से जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से हटाया। जिसके बाद जाम खुला। करीब आधे घंटे एक ही लेन में यातायात चलने से यह स्थित करीब एक घंटे तक बनी रही।