कभी शादियों में कैमरामैन की लाइट पकड़ कर चलता था 16 साल का ये लड़का, अब कमाता है 15 लाख

# ## UP

(www.arya-tv.com)  शाहजहांपुर: डर मुझे भी लगा था फासला देखकर. पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर. खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल. मेरा हौसला देखकर…. कुछ ऐसी ही कहानी है. शाहजहांपुर के 33 साल के नौजवान की जो आज से 17 साल पहले चंद रुपयों के लिए 18 से 19 घंटे काम किया करता था. और आज उसने हिम्मत और हौसले के दम पर कामयाबी हासिल की है और आज वह लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ लाखों रुपयों की कमाई भी कर रहा है.

जी हां हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर के तारीन जलालनगर के रहने वाले 33 वर्षीय मोहम्मद फहीम की. जिन्होंने कड़ी मेहनत और हिम्मत के साथ आज सफलता का मुकाम हासिल किया है. फहीम ने बताया कि आज से 17 साल पहले उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. आठ सदस्यों में एकमात्र कमाने वाले शख्स उनके पिता ही थे. पिता के बोझ को बांटने के लिए वह शादियों में फोटोग्राफर के साथ लाइट पकड़ने का काम किया करते थे. जिसके एवज में उनको 40 रुपए मिला करते थे. लेकिन यह काम इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें एक शादी में 18 से 19 घंटे काम करना होता था.

पैसे जोड़ कर खरीदा था कैमरा
मोहम्मद फहीम ने बताया कि शादी में कैमरामैन के साथ लाइट पकड़ने के साथ-साथ उन्होंने फोटोग्राफी का काम भी सीख लिया. उसके बाद उन्होंने थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर एक अपना कैमरा खरीदा और शादियों में फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और अब वह फोटोग्राफी के फील्ड में बड़ा नाम कमा चुके हैं.

डेढ़ दर्जन लोगों को दिया रोजगार
फहीम ने बताया कि शादियों का सीजन खत्म होने के बाद वह फ्री हो जाया करते थे. ऐसे में उन्होंने अपना स्टूडियो बनाया और वीडियो एडिटिंग और मिक्सिंग का सेट भी लगा दिया. फोटोग्राफी और एडिटिंग के काम के लिए उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को रोजगार भी दिया है. फहीम का कहना है कि फोटोग्राफी के इस पूरे काम से उनको शादियों के एक सीजन में करीब 13 से 15 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.