शिव शक्ति मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया

National
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com)कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यावती तृतीय के शिव शक्ति मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर प्रांगण में गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नीरज पांडेय भजन परिवार ने भक्तों को अपने गायन से आकर्षित किया। कार्यक्रम का आयोजन बृजेश सिंह राठौर दरोगा और राज कपूर पांडे व अन्य श्रृद्धालुओं के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष इसी तरह मनाया जाता है। जिसमें क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह रहता है। कार्यक्रम में लगभग 350 लोगों भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को मनाया और पूजा अर्चना की। पूजा कार्यक्रम पंडित बृजेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। मंदिर स्थल की साफ, सफाई और अन्य कार्य देखभाल स्थानीय पार्षद कमलेश सिंह और शीलू सरदार द्वारा नगर निगम के सहयोग से कराया गया । जिसमें नगर निगम की ओर से सकलदीप सिंह का सहयोग रहा।