(www.arya-tv.com) शिक्षा के क्षेत्र में अहम कदम बढ़ाते हुए बिहार के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। बिहार की राजाधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सबसे बड़े एग्जाम सेंटर का उद्घाटन किया है। पटना के कुम्हरार में देश का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर ‘बापू परीक्षा परिसर’ बनकर तैयार हो गया है। यह एग्जाम सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के कुम्हरार में नवनिर्मित देश के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि परीक्षा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और अन्य जगहों पर इसका निर्माण हो रहा है।
एक साथ 25 हजार छात्र देंगें परीक्षा
पटना में बने बापू परीक्षा परिसर में एक साथ 25000 स्टूडेंट्स परीक्षा दे सकेंगे। करीब छह एकड़ में फैला यह परीक्षा केंद्र पांच मंजिला है। यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा आयोजित करने की सुविधा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली से पांचवीं मंजिल तक जाकर परीक्षा हॉल एवं विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया।साथ ही यहां के सभी व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी ली।
आज पटना में नवनिर्मित देश के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया। 261.11 करोड़ रू० की लागत से लगभग 6 एकड़ में फैले बापू परीक्षा परिसर में 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इससे विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन pic.twitter.com/2ZZoaBcoJl
सीएम नीतीश ने बताया कि यह परीक्षा केंद्र 261.11 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ है। पांच मंजिला इमारत को ए और बी दो ब्लॉकों में बांटा गया है। यहां 20 हजार से 25 हजार विद्यार्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था है।
इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री कोचिंग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की मुफ्त तैयारियां कराई जाएंगी।परीक्षा की तैयारी के लिए पटना प्रमंडल में फ्री कोचिंग की सुविधा होगी। छात्रों के लिए 29 जिलों में परीक्षा भवनों की स्थापना की जाएगी।